बलरामपुर : लापरवाही बरतने पर जनपद सीईओ को कारण बताओं नोटिस
ग्राम पंचायत के सचिव को भी किया गया निलंबित
बलरामपुर : समाचार पत्रों में जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत भगवानपुर, ग्राम-केनापरा निवासी श्री बिफन राम का राशन कार्ड न बनाये जाने संबंधी खबर प्रमुखता से प्रसारित हुई है। चूंकि उक्त परिवार ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत है तथा ग्रामीण क्षेत्रो में राशन कार्ड बनाये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्राधिकृत अधिकारी होते है।
परंतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वेदप्रकाश पाण्डेय द्वारा संबंधित परिवार का आज दिनांक तक राशन कार्ड नहीं बनाया जाना उनके कार्य के प्रति घोर लापरवाही तथा उदासीनता को दर्शाता है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है। उक्त कृत्य को आधार मानते हुए कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत् करने को कहा है।
नियत समयावधि में सन्तोषप्रद जवाब न पाये जाने पर आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी जिसके लिए आप व्यक्तिगत तौर पर स्वयं जिम्मेदार होंगे। इसी क्रम में उक्त कृत्य के लिए ग्राम पंचायत भगवानपुर के पंचायत सचिव श्री यशवंत सिंह का कार्य भी घोर लापरवाही तथा उदासीनता को दर्शाता है। साथ ही पंचायत सचिव का यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम के भी विपरीत है।
इस अनुशासनहीनता के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के तहत पंचायत सचिव श्री यशवंत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय जनपद पंचायत वाड्रफनगर नियत किया गया है। निलबंन अवधि में श्री सिंह नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Leave A Comment