ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियों कान्फ्रेस सम्पन्न
कलेक्टरों ने गिरदावरी सहित प्रमुख बिन्दुओं पर दी जानकारी

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल की अध्यक्षता में संभागायुक्तों, कलेक्टरों, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा वनमण्डलाधिकारियों की वीडियों कान्फ्रंेस आयोजित की गई। संयुक्त जिला कार्यालय के एन.आई.सी. रूम में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस., वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सहित अधिकारी वीडियों कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुए। वीडियों कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव द्वारा पूर्व निर्धारित 4 विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

नीट तथा जेईई मेन्स परीक्षार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था, गिरदावरी, बाढ़ राहत तथा गोधन न्याय योजना के संबंध में जिले के कलेक्टरों से जानकारी ली। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने गिरदावरी सत्यापन कार्य की प्रगति की जानकारी देते हुए शत् प्रतिशत त्रुटिरहित गिरदावरी पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने गिरदावरी सहित अन्य एजेण्डों पर मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करने की बात कही। मुख्य सचिव द्वारा गिरदावरी का कार्य त्रुटिरहित करने तथा सत्यापन कार्याे का गंभीरता से निरीक्षण करने को कहा गया।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव द्वारा परीक्षार्थियों के लिए की जा रही परिवहन व्यवस्था में छात्रों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस हेतु सर्तकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। गोधन न्याय योजना के संबंध में मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल ने कलेक्टरों को निर्देेशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही गोबर खरीदी का सम्पूर्ण कार्य आॅनलाईन किया जाएगा, जिससे व्यवस्था पारदर्शी होने के साथ ही सरल हो जायेगी।

आॅनलाईन व्यवस्था के लिए एप्प तैयार किया गया है, जो शीघ्र ही लाॅच होगी। साथ ही उन्हांेने पशुओं के उचित रख-रखाव एवं टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा है। वीडियों कान्फ्रेसिंग में मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों के द्वारा उल्लेखित बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। चबूतरा निर्माण, कोरोना वायरस की जाॅच बढ़ाने तथा कोविड मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए जरूरी कार्यवाही करने तथा इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook