ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : एक माह तक संचालित होेगा राष्ट्रीय पोषण माह

 पोषण माह के दौरान ‘‘सही पोषण- छत्तीसगढ़ रोशन‘‘ की अवधारणा

बेमेतरा : बच्चों में कुपोषण और एनीमिया एक गंभीर समस्या है। कुपोषण के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान संचालित है। समुदाय तथा पोषण के प्रति जागरुकता, व्यवहार प्रतिवर्तन, सम्प्रेषण एवं पोषण संवाद के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन-आंदोलन के रुप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण राज्य में तथा बेमेतरा जिले में इस वर्ष भी 1 सितंबर 2020 से 30 सितम्बर 2020 राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।


कोविड- 19 के संक्रमण से उद्भूत वैश्विक आपदा की स्थिति के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह को अन्य माध्यमों के साथ- साथ आवश्यकता डिजिटल जन- आंदोलन के रुप मेें मनाया जाएगा। इस हेतु तकनीक एवं समन्वय का उपयोग करते हुए वर्चुअल बैठक, सोशल मिडिया, मास मिडिया प्रिंट मिडिया का वृहत् स्तर पर उपयोग किया जाएगा। राज्य में पोषण माह के दौरान ‘‘सही पोषण- छत्तीसगढ़ रोषन‘‘ की अवधारणा को मूर्त रुप देने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों क्षेत्रीय अमले एवं जनसमुदाय का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। मुख्यमंत्री द्वारा 31 अगस्त 2020 को समस्त विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों को पोषण माह 2020 को सफल बनाने हेतु पत्र लेख किया गया है।

राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का एक प्रमुख उद्देश्य गंभीर कुपोषित बच्चों (Severely Acute Malnourished-SAM) की शीघ्र पहचान एवं उन्हें संदर्भित किया जाना है। बच्चों की उत्तरजीविता में सुधार हेतु बच्चों को स्तनपान के साथ- साथ समय पर ऊपरी आहार दिया जाना एक महत्वपूर्ण रणनीति है। पोषण माह के दौरान शीघ्र स्तनपान एवं 06 माह तक संपूर्ण स्तनपान को बढ़ावा देना, पौष्टिक सब्जियां, फलदार पौधों को घर की बाड़ियो/सामुदायिक बाड़ियों/खाली पड़ी भूमियों में रोपण करने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों स्कूल भवनों, शासकीय भवनों में तथा नगरीय क्षेत्रों में घर की छतों पर पोषण वाटिका निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना एक प्रमुख गतिविधियों में से है।
 
राष्ट्रीय पोषण माह 2020 अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, एएनएम. द्वारा गृह भ्रमण, कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन तथा स्वास्थ्य जांच स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से किया जायेगा। शासन से प्राप्त पत्र के अनुसार गतिविधियाॅं स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, राज्य आजिविका मिशन, शिक्षा विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का आयोजन किया जाएगा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook