ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर:  ग्राम पंचायत पीढ़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष 7 दिवसीय शिविर का किया गया समापन

सूरजपुर:  संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का विशेष 7 दिवसीय ग्रामीण शिविर का समापन ग्राम पंचायत पीढ़ा के सरपंच के मुख्य आतिथ्य व विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनिल कुजुर के अध्यक्षता में व विशिष्ट अतिथि श्री दयानंद चैबे, श्री प्रवीण तिवारी, श्री गुलाब चंद साहू, के द्वारा स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रजवल्लन के साथ हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा शिविर थीम नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बारी के अन्तर्गत किये गये कार्यो से ग्राम पंचायत के लोग काफी उत्साहित एवं जागरुक हुए है। इनके कार्यो को हम ग्रामवासी आगे और बड़ायेगें और अपने ग्राम पंचायत को स्वच्छ व सुन्दर बनायेगें। स्वागत उदबोधन में प्रभारी प्राचार्य श्री सुनिल कुजुर ने शिविर आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रुपा सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष 7 दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी श्री ओम प्रकाश राजवाडे़ ने बताया कि इस 7 दिवसीय शिविर में ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आमापारा , खालपारा, उपरपारा, तलवापारा के सभी सड़कों, गलियों, की सफाई की साथ ही ग्राम पंचायत में स्थित 15 हेण्डपम्पों के आस-पास नालियों की सफाई व सोखता गड्डा का निर्माण किया। स्वयं सेवाकों ने ग्राम में स्थित मंदिरों, देवालय के आस-पास की सफाई भी की। शिविर दिनचर्यानुसार बौधिक परिचर्चा जन संपर्क कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जाते थे। बौधिक परिचर्चा मे डाॅ.संध्या जायसवाल व उनके टीम के द्वारा स्वास्थ्य, विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लक्ष्ण, उनसे बचने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

स्वयं सेवकों के द्वारा प्रत्येक दिवस जनसंपर्क कर ग्राम पंचायत के जनसंख्या आंकड़ा, साक्षरता, रोजगार आदि बिन्दु पर कार्य किये। इस जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को साफ-सफाई, शौचालय का उपयोग करने हेतु जागरुक किया। प्रतिदिन पी.टी. परेड, योगाभ्यास व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते थे। शिविर का निरीक्षण सरगुजा विश्व विद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डाॅ.अनिल कुमार सिन्हा व जिला संगठक प्रो.एम.सी.हिमधर ने किया। इस दौरान डाॅ. अनिल कुमार सिन्हा ने स्वयं सेवकों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचानकर उसे अपने जीवन के विकास व देश के विकास में लगाने हेतु प्रेरित किया। समापन अवसर पर विद्यालय से श्री एस.डी.तिवारी, श्री बी.एन.तिर्की, श्री योगेश पाण्डेय, श्रीमती कमलेश पाण्डेय, श्री राविन्स लकड़ा, श्री एम.एस.टोप्पो, श्री अजय उपाध्याय, श्री हिरामणी पाण्डेय, श्री गुलाबचंद साहू आदि के साथ-साथ ग्रामीणों में श्री प्रेमसाय राजवाडे़़, श्री ओमनारायण सिंह, श्री प्रमोद सिंह आदि के साथ-साथ माध्यमिक शाला के छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे। शिविर का सफल संचालन में संस्था के प्राचार्य श्री लेफ सिंह का निर्देशन व सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश राजवाडे़ ने किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook