ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया तम्बाकू नियंत्रण कार्यशाला
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में नगर पालिका सूरजपुर अध्यक्ष श्री के0के0 अग्रवाल की अध्यक्षता में आज 26 फरवरी 2020 को तम्बाकू नियंत्रण कार्यषाला पंचायती राज संस्था के सदस्य का जिला चिकित्सालय सूरजपुर के सभाकक्ष में कार्यषाला आयोजित किया गया। कार्यषाला में कार्यक्रम के नोडल डाॅ0 दीपक मरकाम के द्वारा तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

राज्य से आई राज्य विधिक सलाहकार सुश्री ख्याती जैन के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगलाल सिंह जी के द्वारा उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों एंव आम जनों को तम्बाकू नियंत्रण के बारे में संबोधित किये। नगर पालिका अध्यक्ष श्री के0के0 अग्रवाल के द्वारा भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मेें बताया गया। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एंव कोटपा एक्ट के अंतर्गत होने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया साथ ही जन प्रतिनिधियों  से जन जागरूकता करने हेतु मदद की अपील की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कुलदीप बिहारी, एल्डरमेन श्री मधुसूदन साहु, वरिष्ठ पार्षद श्री गैबीनाथ साहु, पार्षद श्री आंनद सोनी के साथ समस्त पार्षदगण एंव अस्पताल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook