महासमुंद: राष्ट्रीय स्तर की जेईई व नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए अब तक जिले के 44 परीक्षार्थियों ने निःशुल्क वाहन के लिए कराया पंजीयन
कल मंगलवार से शुरू जेईई की परीक्षा के लिए जाएंगे चार परीक्षार्थी
महासमुंद: कल मंगलवार एक सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की जेईई और 13 सिंतबर 2020 को आयोजित नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए जिलंे में अब तक कुल 44 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने के लिए निःशुल्क वाहन लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराया है। कल सोमवार एक सिंतबर 2020 को जेईई की परीक्षा के लिए जिले से चार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें दो बागबाहरा विकासखंड से और एक-एक परीक्षार्थी महासमुंद, बसना से है, जिन्होंने निःशुल्क वाहन सुविधा के लिए अपना पंजीयन कराया है। उक्त जानकारी श्रम निरीक्षक श्री अमित चाराय ने दी।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कल जाने वाले चार परीक्षार्थियों में दो परीक्षार्थी बागबाहरा और एक-एक परीक्षार्थी बसना, महासमुंद से है। इन चारों के लिए कल मंगलवार को आयोजित जेईई की परीक्षा में शामिल होने के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है। इनमें एक की परीक्षा सुबह 9 बजे से रायपुर परीक्षा केन्द्र में है। तीन लोगों की परीक्षा सांय 3 बजे से शुरू है। तीन लोगों का परीक्षा केन्द्र रायपुर और एक परीक्षा केन्द्र भिलाई में है। चारों परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क वाहन की व्यवस्था की गई है। सुबह 9 बजे से आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए बागबाहरा से छोटी वाहन में परीक्षार्थी सुबह 5 बजे रवाना होगा। वही तीन परीक्षार्थियों के लिए वाहन सुबह 9 बजे बसना से बागबाहरा होती हुई महासमुंद परीक्षार्थी को लेकर रायपुर एवं भिलाई के लिए रवाना होगी।
Leave A Comment