ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : प्रशासन की सजगता से रोके गये 4 बाल विवाह

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मुक्तानंद खुटे ने अपने विभागीय अमलो को बाल विवाह को सजगता से रोकने के निर्देश जारी किये है। ग्रामीण अब टोल फ्री नं0 1098 के माध्यम से बाल विवाहों की सूचना देने लगे है। वर्तमान में संयुक्त टीम ने तीन नाबालिक बालिका समेत 4 बाल विवाह रोके है।

जिले के दुरुस्त क्षेत्र ओड़गी विकास खण्ड के करौटी बी में एक 15 वर्षिय बालिका एवं 20 वर्षिय बालक के बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें तत्काल कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम जिला बाल संरक्षण इकाई, परियोजना अधिकारी ओड़गी, चैंकी प्रभारी चेन्द्रा, चाईल्ड लाईन की टीम गांव में पहुंची जहां पर 15 वर्षिय बालिका को अन्यत्र भेज दिया गया था और उसके पिता भी अन्यत्र थे। समझाईस देने पर दोनों प्रस्तुत हुए एवं परिजन भी इस विवाह को बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद करने को सहमत हुए, वही उसी ग्राम का एक 20 वर्षिय बालक का मण्डप लगा हुआ था, उसे भी समझाईस दी गई की बालक 21 वर्ष पूर्ण किये बिना विवाह नहीं कर सकता। बालक बीएससी का छात्र है, समझाईस पर घर वाले अपने मण्डप को उखाड़ दिये और विवाह नहीं करने का संकल्प लिया।

बाल विवाह रोकने में जिला बाल संरक्षण इकाई से मनोज जायसवाल, जैनेन्द्र दुबे, श्रीमती अंजनी साहू एवं पवन धीवर महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी ओड़गी श्रीमती निलांजना प्रजापति एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चैंकी चेन्द्रा से चैकी प्रभारी श्री एल0पी0 गुप्ता, बमबल चैधरी, चाईल्ड लाईन ओड़गी से श्रीमती राधा यादव, कुमारी अनवरी खातुन उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook