ब्रेकिंग न्यूज़

 दूसरी विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन 19 सितम्बर को
कोरबा: छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 19 सितम्बर 2020 को विशेष ई - लोक अदालत/वी.सी. लोक अदालत का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया जा रहा है। उक्त लोक अदालत के सभी तरह के राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। 

विशेष ई लोक अदालत /व्ही.सी. लोक अदालत में राजीनामा हेतु डाॅकेट पक्षकार या उनके अधिवक्ता संबंधित न्यायालय या विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कर पक्षकारों के तथा अधिवक्ता के मोबाईल नंबर, ई-मेल आई डी का उल्लेख करते हुये भरकर न्यायालय में जमा करेंगें। पक्षकारों और उनके अधिवक्ता को 19 सितम्बर 2020 की लोक अदालत में वी.सी. के माध्यम से उपस्थित होना होगा। इस दिवस को न्यायालय में उनकी शारीरिक उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। लोक अदालत हेतु गठित खण्डपीठ से वी.सी. हेतु लिंक की जानकारी पक्षकारों तथा अधिवक्ताओं के मोबाईल पर दी जायेगी तथा जिला न्यायालय के वेबसाईट पर भी अपलोड की जायेगी। लोक अदालत के कार्य में सहयोग हेतु पक्षकार तथा अधिवक्तागण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा दूरभाष 07759-228939, तालुका विधिक सेवा समिति कटघोरा दूरभाष नंबर 07815-250833, तालुका विधिक सेवा समिति करतला एवं पाली जिला कोरबा से भी संपर्क कर सकते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook