ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द :  सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खरास होने पर तुरंत जाँच करायें- डॉ वारे
महासमुन्द : कोविड-19 की जिले में जाँच रिपोर्ट पाॅजिटिव की बढ़ती संख्या  पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. वारे ने जिले की आमजन से अपील कि वे भीड़-भाड़ से बचें, सही विधि के साथ मास्क पहने, उपयोग करें और सावधानी से उतार कर नष्ट करें। या तो भली प्रकार धोने के बाद सुखा कर उपयोग में लाएं या फिर हर बार नया मास्क ही उपयोग में लाएं। जितना हो सके बार-बार साबुन से हाथ थोते रहे। सावधानी ही कोविड-19 से बचाव का हल है । 

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.पी.वारे ने बताया कि इस वायरस प्रमुख लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खरास, छोटे बच्चों और बुजुर्ग व्यक्तियों में एवं ऐसे व्यक्तियों में जिनमें प्रतिरोध की क्षमता कम होती है। प्रभावित कर सकता है। सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, गले में खरास आदि के लक्षण होने पर तुरंत नज़दीक स्वास्थ्य केंद्र में जाँच कराए ।

  यद्यपि कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौर में जिला प्रदेश के सुरक्षित क्षेत्रों में शुमार है।  हाल ही में महासमुंद में भी एका-एक संक्रमण का खतरा बहुत तेजी से बढ़ने लगा है। यहां, प्रतिदिन औसतन  तीन अंको से भी कहीं ज्यादा कोविड जांच की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में नवीन धनात्मक प्रकरण भी उजागर होते जा रहे हैं। संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर जिला स्वास्थ्य का प्रबुद्ध वर्ग उच्चस्तरीय मंथन कर लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook