ब्रेकिंग न्यूज़

 स्पोर्ट्स क्लाइबिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की टीम ने कलेक्टर से की मुलाकात
जिले के पर्यटन स्थलों सहित महत्वपूर्ण स्थानों के फोटोग्राफी एवं विडियोंग्राफी की दी जानकारी
महासमुंद : जिला प्रशासन ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लाइबिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की टीम द्वारा जिले के  पर्यटन स्थलों  को फोटो टेकिंग व वीडियोग्राफी के माध्यम से पर्यटकों को जानकारी उपलब्ध कराएगी।इस कड़ी में महासमुन्द जिले के पर्यटन स्थलों को महासमुन्द कलेक्टर सुनील जैन जी के मार्गदर्शन एवं डॉ. रवि मित्तल मुख्य कार्यपालन  अधिकारी जिला पंचायत के समन्वय में जिले के विभिन्न पर्यटन स्थल, पुरातात्विक स्थल, सांस्कृतिक महत्व के स्थलों सहित ऐसे स्थलों की विडियोंग्राफी एवं फोटोग्राफी कराई गई है, जिन्हें भविष्य में पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा सकता है। स्पोर्ट्स क्लाइबिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़  की टीम  के सदस्य आज यहां कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन से मुलाकात की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
भेंट के दौरान बताया गया कि जिले के सुअरमार गढ़ , 400 वर्ष पुराना बाम्हनसरा का वट वृक्ष, कोमाखान जमीदारी का किला राजमहल,कसेकेरा महादेवा, घुचापाली चंडी मन्दिर , नवजीवन केन्द्र , चंडी मंदिर बिरकोनी, का क्लाइबिंग कर फोटोज ट्रैकिंग का कार्य किया गया है। इसके लिए रायपुर के 9 कंटेंट क्रिएटर गजल चौहान,गीतांजलि सिंह चौहान, राहुल हियाल,अभितांशु सोनी,अभिषेक ठाकुर, दीपक कुमार पटेल, सैयद अर्शन हुसैन,सन्दीप राठौर,राजीव सोनी जो अपनी विधाओं के विशेषज्ञ हैं अपनी टीम के साथ ग्राफिक्स की। इसी के साथ खल्लारी, सिरपुर,शिशुपाल पर्वत ,सिघोड़ा मंदिर, गढ़फुलझर सहित आसपास के पुरातत्विक व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा विहान समूह के कार्यों के प्रचार प्रसार के लिए संस्था काम कर रही है पूरे टीम का नेतृत्व राजेश लोया के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्थलों के भृमण पर क्षेत्र के इतिहासकार विजय शर्मा ने पुरातात्विक महत्व व पर्यटन की संभावना के बारे में टीम को अवगत कराया गया। इस दौरान श्री रेखराज शर्मा, श्री संदीप ताम्रकर भी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook