ब्रेकिंग न्यूज़

 एफएलसीआरपी का दिया गया प्रशिक्षण,कलेक्टर एवं सीईओ ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया
महासमुंद : स्व सहायता समूह यह नाम आपने सुना ही होगा, काफी समय से समूह गठन कि  अवधारणा पर कार्य किया जा रहा हैद्य जिसमे 10 या इससे अधिक महिलाओ को मिलाकर एक समूह बनता हैद्यसमूह बनने के बाद महिलाये आपस मे बैठकर समूह एवं सदस्यों द्व्रारा किये जा रहे गतिविधि एवं बचत पर चर्चा करती हैद्य जैसे- जैसे समूह पुराना होता जाता है, वैसे ही समूह को शासन कि विभिन्न योजनाओ  का लाभ भी मिलने लगता हैद्य वर्त्तमान मे महिला समूहों को गौठान एवं गृह उद्योग से जोड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से बेहतर करने का प्रयास  किया जा रहा हैद्य
 
        महासमुंद जिले मे छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत  सरायपाली और महासमुंद विकासखंड से 16-16 थ्स्ब्त्च् को चयनित कर ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्था (आर्सेटी)  महासमुंद मे 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 24 फरवरी को किया गया, जिसमे स्वसहायता समूह के सदस्यों मे से ही पढ़ी लिखी महिलाओ को महिला समूहों मे ही जाकर समूह के वित्तीय लेख, प्रबंधन, सूक्ष्म ऋण योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना, बैंक से सम्बंधित ऋण लेने हेतु आवेदन करना तथा प्राप्त ऋण का बैंक मे नियमित वापसी करने, बैंक मे समूह एवं ग्राम संगठन के खाते खोलने तथा अन्य वित्तीय साक्षरता प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण दिया गयाद्य जिससे ग्रामीण महिलाओ मे वित्तीय जानकारी को उनके ग्राम मे पहुच कर आसानी से उपलब्ध किया जा सके।
 
      प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम मे जिला महासमुंद कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा. रवि मित्तल, प्रशिक्षण मे शामिल सदस्यों से मिलने पहुचेद्य देना आरसेटी संचालक श्री संजीव प्रकाश ने आर्सेटी द्वारा 6 दिवसों मे दिये गए प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान करते हुए एफएलसीआरपी द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे मे संक्षिप्त परिचय दिया। कलेक्टर द्वारा उपस्थित सदस्यों से प्राप्त प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी भी लिए तथा अपने विचार भी रखेद्य समूह द्वारा एकता से कार्य करने पर जीवन मे निश्चित ही बदलाव लाया जा सकता है, जिसके लिए  शासन समूहों को विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास भी कर रही है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा  सभी सदस्यों को अपने कार्यक्षेत्र के ग्रामो मे अच्छे से कार्य करने हेतु शुभकामनाएं भी दिये। जिले के मुखिया को अपने बीच उपस्थित देखकर सदस्यों में अत्यधिक उत्साह देखा गया।
 
      कार्यक्रम के अंत मे एफएलसीआरपी सदस्यों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र कलेक्टर एवं जिला सीईओ द्वारा  द्वारा वितरित किया गया तथा प्रशनावली प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सदस्यों को ईनाम भी वितरण किया गया। कार्यक्रम मे लीड बैंक ऑफिसर श्री अरुण मिश्रा, जिला पंचायत से छत्स्ड प्रभारी एवं क्च्ड एवं आर्सेटी के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook