ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  कलेक्टर ने की सुदूर बसाहटों में पेयजल के स्थिति की समीक्षा
बलरामपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जल जीवन मिशन- हर घर जल के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग को शुद्ध पेयजल देना जिले का लक्ष्य है।

उन्होंने ऐसे क्षेत्र में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति को किसी भी प्रकार की पेयजल की समस्या न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारियों से पूरे क्षेत्र का परीक्षण कर ऐसे क्षेत्रों की सूची जहां पेयजल की समस्या है, तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही वहां पेयजल की समस्या को दूर करने हेतु पूरी कार्ययोजना एक माह के अंदर प्रस्तुत करने को कहा।

उन्होंने जिले में पेयजल की अद्यतन स्थिति, सोलर आधारित पेयजल योजनाओं की प्रगति, फ्लोराइड निवारण संयंत्र, लौह निवारण संयंत्र, पेयजल विहीन/पहुंच विहीन बसाहटों तथा समूह नलजल प्रदाय योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी ली।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook