ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरबा : कोरबा जिले में एक साथ 15 नए पॉजिटिव मामले बालकों से ही मिले 8 मरीज
 कोरबा : शुक्रवार को कोरबा जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ और एक साथ 15 नए मामले दर्ज हुए हैं ।दर्ज हुए मामलों में बालको से सर्वाधिक 8 प्रकरण पॉजिटिव आए हैं ।
एक ही परिवार के 4 वर्षीय और 9 वर्षीय बच्चों सहित 4 सदस्य संक्रमित हुए हैं ।शुक्रवार को आए मामलों में बालकों से 8 प्रकरणों के अलावा आरपी नगर फेस वन, नगर निगम, गेवरा बस्ती, दादर पारा, काशीनगर ,शहीद भगत सिंह कॉलोनी से भी प्रकरण दर्ज हुए हैं।
 
एंटीजन लैब से कराए गए टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई ह।ै यह सभी संक्रमित अपने अपने घरों में कोरेंटइन थे वहीं इनके स्वाब को परीक्षण के लिए भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook