महासमुंद : रखवार की लापरवाही से हुई पशुओं की मौत,जांच में आयी बात सामने गंभीर मवेशियों का किया जा रहा इलाज
महासमुंद : महासमुंद विकासखंड के ग्राम लभराखुर्द में सात मवेशी की अचानक मृत्यु तथा सात मवेशी गंभीर अवस्था में होने की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा की टीम स्थल पर पहुंची । गंभीर मवेशियों का पशु चिकित्सा द्वारा इलाज किया जा रहा है।
तत्काल एक टीम वस्तु स्थिति जांच करने और एक टीम मौके पर पहुंची । इस जांच टीम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुंद, नायब तहसीलदार, स्थानीय सरपंच, सचिव तथा हल्का पटवारी शामिल थे । टीम ने वस्तुस्थिति से अवगत होकर जांच की कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ग्राम लभराखुर्द में ग्रामवासियों द्वारा खेतों में ग्राम के एवं अन्य ग्राम के घुमंतु मवेशियों को रोकने के लिए रखवार की व्यवस्था की गई थी।
रखवार को प्रति घर खेत के हिसाब से धान के रूप में मेहताना दिया जाता है। ग्रामीणों द्वारा नर्सरी की जमीन में तार घेरा कर बाड़ बनाया गया है जिसमें रखवार खेतों में चरने वाले मवेशियों को लाकर नर्सरी में रखा जाता था । रखें गये मवेशियों को ग्राम वासियों द्वारा चारापानी की व्यवस्था की जाती थी ।
Leave A Comment