महासमुंद : कार्यालय कलेक्टोरेट सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन बंद रहेगा
आपात कालीन और आपदा प्रबंधन केन्द्र खुले रहेंगे
महासमुंद : कल शनिवार 29 अगस्त एवं रविवार 30 अगस्त को (दो दिन) महासमुंद कार्यालय कलेक्टोरेट सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेगा । बीते दिनांे दो अधिकारी-कर्मचारियों की कोराना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी थी ।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि कार्यालय सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन 29 एवं 30 अगस्त को बंद रहेगा। 29 अगस्त को शनिवार और 30 अगस्त को रविवार है। इस अवधि में कार्यालय की सभी शाखायें बंद रहेगी ।
सिर्फ आपात कालीन और आपदा प्रबंधन केन्द्र (कक्ष) खुले रहेंगे । कार्यालय और सभी शाखाओं के कक्षों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि वैसे भी कोराना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए न्यूनतम संख्या में कर्मचारियों के साथ काम किया जा रहा है।
सोमवार 31 अगस्त से कर्मचारी पालियों में अपनी डयूटी करेंगे और काम सुचारू रूप से संचालित होगा ।
Leave A Comment