ब्रेकिंग न्यूज़

 फाइलेरिया और कृमि का खात्मा शुरू
कलेक्टर ने चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के बच्चों को अल्बेंडाजॉल और डीईसी की गोलियां खिलाकर राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन एवं कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की शुरूआत की
महासमुंद : समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में एक बार फिर फाइलेरिया, हाथीपांव, हाइड्रोसिल एवं कृमि उन्मूलन के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं शुरू किया गया है। पूर्व नियोजित तीन दिवसीय चरणों के पहले दिन 24 फरवरी 2020 सोमवार को कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री दाऊलाल चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री भागीरथी चंद्राकर एवं चंद्रनाहू शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के बच्चों को अल्बेंडाजॉल और डीईसी की गोलियां खिलाकर अभियान की शुरूआत की। बच्चों के साथ अतिथियों एवं अधिकारियों सहित उपस्थित विद्यालयीन स्टाफ ने दवा का सेवन किया।
 
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन के आदेशानुसार जिलेवासियों को फाइलेरिया, हाथीपांव, हाईड्रोसिल एवं कृमि जैसे विकारों से बचाने के लिए 24, 25 एवं 26 फरवरी 2020 को सामुहिक दवा सेवन एवं कृमि मुक्ति दिवस का अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने बताया कि इसके अन्तर्गत एक वर्ष के छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं एवं अत्यंत वृद्धजन या गम्भीर रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को छोड़कर सभी व्यक्तियों को डीईसी एवं एल्बेन्डाजॉल की दवाएं खिलाई जा रही हैं। इसके तहत आज जिले में सामुहिक दवा सेवन में आंगनबाड़़ी केंद्रों, शासकीय एवं निजी विद्यालयों, मदरसा सहित सभी महाविद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं को दवा खिला कर फाइलेरिया और कृमि जैसे विकारों से सुरक्षित किया गया। जिसमें पालकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई और अपने बच्चों को निशुल्क दवा सेवन करवा कर जागरूकता का परिचय दिया।
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल ने बताया कि यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। जिसमें छूटे हुए व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए माफप राउंड 27, 28, 29 फरवरी 2020 तक चलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय नागरिकों से इसी तरह स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की।
 
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ वीपी सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, जिला कार्यकम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री मनोज सिन्हा, डॉ मुकुंद राव जिला सलाहकार (शिशु स्वास्थ्य) एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों सहित चंद्रोदय पब्लिक स्कूल का स्टाफ रहा। कार्यक्रम प्रबंधन एवं मंच संचालन में डीपीएम श्री ताम्रकार एवं विद्यालयीन व्यवस्थागत सहयोग के लिये चंद्रोदय पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री नवीन चंद्राकर का योगदान उल्लेखनीय रहा।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook