ब्रेकिंग न्यूज़

 नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ, विधायक ने कहा कि सरकार 2500 रूपये किंवटल की दर से देगा मूल्य

राजनांदगांव(देवेंद्र साहू)

एक दिसंबर रविवार को राजनांदगांव जिला अंतर्गत खुज्जी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत बादराटोला में नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और धान से भरे कट्टे की पूजा-अर्चना कर किया।

विधायक ने ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि बादराटोला ब्लॉक का बड़ा व शाहिद ग्राम होने के नाते यहां धान खरीदी केंद्र का होना बेहद जरूरी था। इसके शुभारंभ होने से निश्चित तौर पर ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार किसानों का धान 2500 रुपये की दर से खरीदेगी। केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने के कारण फिलहाल 1835 की दर से खरीदी की जा रही है। आज से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर दी गई है और किसान अपनी मेहनत की पैदावार को बिना किसी असमंजस के केंद्रों में बेच सकते हैं। इस अवसर पर राजनांदगांव के जिला कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य,चुम्मन साहू,गिरधारी साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook