ब्रेकिंग न्यूज़

 गौठान ग्राम कछारडीह एवं दर्रीपाली में कुक्कुट इकाई वितरण
महासमुंद : पशु चिकित्सालय झलप के तहत गौठान ग्राम कछारडीह में 22 फरवरी 2020 को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। व्यक्तिमूलक योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 03, जनजाति वर्ग के 02 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को कुक्कुट इकाई वितरण कर 09 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
 
इसी प्रकार पशु औषधालय बावनकेरा के अंतर्गत गौठान ग्राम दर्रीपाली के 13 हितग्राहियों बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। जिसमें 11 अनुसूचित जनजाति एवं 02 अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राही शामिल है। पशु औषधालय पटेवा एवं रायतुम के अंतर्गत 07 कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। जिसमें 04 अनुसूचित जनजाति, 01 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 02 हितग्राही लाभान्वित हुए। पशु चिकित्सा एवं सेवाएं के उपसंचालक ने बताया कि प्रत्येक हितग्राही को बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 45 नग रंगीन चूजे एवं 16 किलो खाद्यान वितरित किया गया। इस योजना के अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट इकाई की लागत राषि प्रति इकाई तीन हजार रूपये है। जिसमें अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिषत शासकीय अनुदान एवं 10 प्रतिषत हितग्राही अंषदान रहता है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों का 75 प्रतिषत शासकीय अनुदान एवं 25 प्रति हितग्राही अंषदान रहता है।
 
    ग्राम कछारडीह के लाभान्वित हितग्राहियों में हरीशचंद्र, मनहरण, श्रीमती सुमित्रा, बालाराम, हीराराम, दिनेश्वर, सुकदेव, श्रीमती संतोषी, ग्राम अमोरा एवं पीलाराम ग्राम उल्बा शामिल है। इसी प्रकार ग्राम दर्रीपाली के देवशरण, हिरदे राम, तिलक राम, नकुलसिंह, श्रीमती धानबाई, बोधनसिंह, तिरिथराम, परमानंद, विरेन्द्र, मुगलसिंह, कुमार एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभान्वित हितग्राहियों में सेवाराम, एवं मोतीराम शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook