ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : गौवंष के संरक्षण, सुरक्षा व संवर्धन के लिए सरकार संकल्पित
सड़क हादसे से पशुधन को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी

 महासमुंद : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महन्त रामसुंदर दास गत दिवस महासमुंद जिले के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि नागरिकों को गौ सेवा में लगे रहना चाहिए। पशुधन सनातन धर्म की रीढ़ है। हमारी भारतीय ऋषि और कृषि संस्कृति का आधार है। पशुधन के बिना इसकी कल्पना नही की जा सकती। इन्हीं बातों को ध्यान रखते हुए गौवंश के संरक्षण, सुरक्षा व संवर्धन के लिए राज्य शासन संकल्पित हैं। उन्होंने जिले के पांच गौ शालाओं का निरीक्षण किया। श्री महन्त ने विकासखंड महासमुंद के ग्राम भलेसर में स्थित श्री वेदमाता गायत्री गौशाला पहुंचे। इस अवसर पर श्री सेवनलाल चंद्राकर एवं विधायक प्रतिनिधि श्री दाऊलाल चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री भागीरथी चंद्राकर ने कटिवस्त्र, उपर्णा एवं श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया।
 
     इसके बाद श्री महन्त ने गायों की पूजा कर गुड़ खिलाया तथा वहां बने गोबर से बने उत्पादों एवं गौ अर्क मशीन का अवलोकन किया। उन्होंने पशुधन संरक्षण, सुरक्षा व संवर्धन के लिए नरूवा, गरूवा, घुरवा, बारी- छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी की कल्पना मुख्यमंत्री बनने से बहुत पहले श्री भूपेश बघेल ने की थी। उसके अनुरूप योजना के गरूवा घटक के अंतर्गत गौठान निर्माण, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी कार्यक्रम की शुरूवात छत्तीसगढ़ के प्रमुख कृषि पर्व हरेली से उन्हांेने की है। इस योजना के लागू होने से महिला समूहों एवं अन्य लोगों को रोजगार मिला है। साथ ही पशुधन की रक्षा हो रही है। आम जनता एवं वाहन चालकों की सजगता एवं सतर्कता से सड़क हादसे में पशुओं को हताहत और अकाल मृत्यु होने से उन्हंे बचाया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में गौ अभ्यारण्य बनाया जाएगा।
 
जिसकी शुरूवात बेमेतरा जिले के झालम गौ अभ्यारण्य से हो चुकी है। इस अवसर पर वेदमाता गायत्री गौशाला के सचिव श्री सीताराम सोनी ने गौशाला की उपलब्धियों एवं समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर गौ शाला के संस्थापक सदस्य, श्री नरेन्द्र दुबे ने गौ शाला का परिचय दिया तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पशु कल्याण अधिकारी नियुक्ति की बात कही। गंधेश्वर ट्रस्ट सिरपुर के सचिव श्री नुकेश चंद्राकर ने ग्राम खड़सा में नवीन गौशाला निर्माण के लिए आवश्यक भू-खण्ड की मांग की। इस अवसर पर श्री राजेश जैन, श्री चमन चंद्राकर, श्री शेखर चंद्राकर, श्री मूलचंद लढ्ढा, श्री ताराचंद चांडक, श्री दिलीप जैन, सरपंच ग्राम पंचायत भलेसर श्रीमती टेमिन,सिन्हा, डॉ. चंद्रशेखर चंद्राकर एंव श्री आर.आर. साहू उपस्थित रहे।
 
इसके बाद उन्होंने आर्ष ज्योति गुरूकुल आश्रम गौशाला कोसरंगी, बागबाहरा के गौ लोक धाम गौशाला हाथीगढ़, विद्यादेवी गौशाला भीखापाली, गोविंद कमला गौशाला जोगीदादर पहुंचे। इस अवसर पर पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. धरमदास झारिया, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. डी.एन.पटेल, डॉ. एस.पी.चौधरी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री राजेश्वर खरे, श्री प्रकाश पण्डा, श्री गोपालचंद भोई, श्री नंदकुमार दुबे, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook