ब्रेकिंग न्यूज़

 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलायी गई कृमि नाशक दवा
28 फरवरी को मनाया जाएगा मॉप-अप दिवस
बलरामपुर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) अभियान का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में किया गया। कक्षा 6 से 12 वीं तक के बच्चों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी एनडीडी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वयक एनडीडी, प्राचार्य व शिक्षकों के समक्ष सामूहिक रूप से कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल की टेबलेट का सेवन कराया गया। इस अभियान के अंतर्गत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा संस्थान के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमिनाशक दवा ऐल्बेंडाजॉल की गोली का सेवन कराया कराया गया एवं छुटे हुये बच्चों को 28 फरवरी 2020 मॉप-अप दिवस को दवा सेवन कराया जायेगा।
 
एल्बेंडाजॉल की खुराक 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली तथा 2 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली दी गयी। मॉप-अप दिवस 28 फरवरी को कृमि नाशक दवा का सेवन कराने संबंधी जानकारी के लिये मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सा अधिकारी, स्कूल, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में संपर्क कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook