ब्रेकिंग न्यूज़

 नवनिर्वाचित जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने ली शपथ
बलरामपुर : नवनिर्वाचित जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन और शपथ ग्रहण समारोह आडिटोरियम भवन बाजारपारा में सम्पन्न हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम और उपाध्यक्ष श्रीमती राधा सिंहदेव को क्रमशः सत्य निष्ठा और पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्य करने की शपथ दिलायी। इसी क्रम में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य श्रीमती पुष्पा नेताम श्रीमती उद्देश्वरी पैंकरा, श्रीमती विजेता तिर्की, श्रीमती अनिता मिंज, श्रीमती प्रभात बेला मरकाम, श्रीमती हीरामनी निकुंज, श्री अंकुश सिंह, श्रीमती गीता देवी सोन्हा, श्री विनोद कुमार जायसवाल, श्रीमती पूर्णिमा पैंकरा, श्री रामचरितर सोनवानी, श्री राजेश यादव ने भी सत्य निष्ठा और पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्य करने की शपथ ली।
 
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए जिले के विकास एवं प्रगति के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही। उन्होने सभी नवनिर्वाचितों को क्षेत्र का नियमित भ्रमण करने और आम जनता के कल्याण के लिए कार्य करने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जिला पंचायत के निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को बधाई व शुभकानाएं दी। उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को सहयोग के साथ कार्य करना है। जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित अन्य महिला भी सदस्य के रूप में चुनकर आयीं हैं जो महिला सशक्तिकरण का परिचायक है और निश्चित रूप से महिलाओं के नेतृत्व में जिला प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढे़गा।
 
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक श्री चन्द्रमा यादव, प्राचार्य विमल दुबे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित आमजन उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook