ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले मे हुआ कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ
बेमेतरा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभांरभ कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, के मार्गदशन मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. एस.के. शर्मा द्वारा आज सोमवार को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल छिरहा में किया गया, उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ.शरद कोहाडे, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, आर.एम.एन.सी.एच. सलाहकार, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, छिरहा, सेक्टर सुपरवाईजर, स्वस्थ्य भारत प्रेरक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सुपरवाईजर, स्कूल प्राचार्य, एवं समस्त स्कूल स्टाॅफ एवं छात्रगण उपस्थित हुए, उक्त कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में जानकारी दी गई, एल्बेन्डाजाॅल की दवा के फायदे एवं कृमि से होने वाले दु-ुनवजयप्रभाव के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं को ंजानकारी दी गई।
 
                     शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, छिरहा के छात्र-छात्राओं द्वारा कृमि मुक्ति दिवस पर पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन जिले के समस्त शासकीय/निजी स्कूलों, तकनिकी महाविद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों, मदरसा, में जिले के सभी 1 से 19 वर्ष के बच्चों को उम्र के अनुसार कृमि नाशक दवा का सेवन कराया जायेगा, 1 से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके, पालक या आंगनबाडी कार्यकर्ता की निगरानी में सेवान कराया जायेगा तथा 2 से 19 वर्ष के बच्चों को एक पूरी गोली चबाकर सेवन कराया जायेगा। आज किसी कारणवश कोई बच्चा गोली खाने से वंचित हो जाते है, तो उन्हे 28 फरवरी 2020 को पुनः माॅप अप दिवस पर गोली का सेवन कराया जायेगा।
 
                 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शतत् निगरानी के लिये राज्य स्तर से श्री राकेश कुमार वर्मा, राज्य सलाहकार को नियुक्त किया गया था, तथा जिला स्तर पर कार्यक्रम की निगरानी व सफल संचालन करने हेतु जिले के 04 विकासखण्डों में माॅनिटर नियुक्त किया गया, जिनके द्वारा सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने एवं छुटे हुए बच्चों को माॅप अप दिवस 28 फरवरी 2020 को अनिवार्य कृमि नाशक दवा का सेवन करने के लिए श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर जिला बेमेतरा ने समस्त जिले वासियों से अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने की अपील की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook