ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : लम्पी स्किन पशुओं में होने संक्रामक बीमारी है
पशुपालक बीमारी का पता चलने पर तत्काल नजदीकी पशु औषधालय में सूचना दें
 
बलरामपुर : उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर ने बताया कि लम्पी स्किन बीमारी वर्तमान में गाय-भैंसों में विद्यमान हैं, यह एक वायरस जनित तेजी से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है, जो कीटों(मच्छर, मक्खी) के काटने से होती है तथा यह बीमारी संक्रमित पशु से स्वस्थ पशु में तीव्रता से फैलती है। इस बीमारी में पशु के पूरे शरीर में छोटी-छोटी गांठ जैसी सूजन आ जाती है तथा कुछ दिन बाद गांठें फुट जाती हैं, जिनसे गाढ़ा द्रव निकलता है जिनमें जीवाणु संक्रमण होने से मवाद भी बनता है। पशुओं के अगले दोनों पैरों के बीच में सूजन तथा अगला पैर के जोड़ से कंधे तक सूजन आ जाती है। उन्होंने बताया कि इससे पशु को तेज बुखार आता है एवं खाना-पीना छोड़ देता है। अतः उन्होंने सभी पशुपालकों को सुझाव दिया कि स्वस्थ पशुओं को बीमार पशु के संपर्क में न आने दें, ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। साथ ही बीमारी का पता चलने पर तत्काल अपने नजदीकी पशु औषधालय या चिकित्सालय में इसकी सूचना आवश्यक रूप से दें ताकि समय से पशुओं को उपचारित किया जा सके। साथ ही साथ उन्होंने पशुपालकों को स्वस्थ पशुओं में टीकाकरण आवश्यक रूप से कराने को कहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook