ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  जिले को मिली दो और 108 एम्बुलेन्स
स्थानीय विधायकों ने चिकित्सकीय दल और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली परिसर से हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

महासमुंद :  जिले में मरीजों को उचपार के लिए चिकित्सालय तक लाने के लिए निःशुल्क सेवाएं प्रदाय कर रही सरकारी गाड़ी 108 एम्बुलेन्स में आज से दो और नए वाहनों का इजाफा हुआ। इनमें नए एम्बुलेन्स को विधिवत पूजा-अर्चना करने के उपरांत संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने हरी झंडी दिखा कर गंतव्य की ओर रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. परदल एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार सहित 108 के जिला प्रबंधक श्री प्रतीक सिंह सिसोदिया, श्री आशीष चंद्राकर सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। यह एम्बुलेन्स विकासखण्ड महासमुंद क्षेत्र में दौड़ेगी। जिसका सीधा लाभ स्थानीय मरीजों को मिल सकेगा।
वहीं दूसरी एम्बुलेन्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली से स्थानीय विधायक श्री किस्मत लाल नंद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्री अमृत लाल पटेल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अमृत लाल रोहलेडर एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती शीतल सिंह सहित 108 के कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाई गई। यह एम्बुलेन्स विशेषकर सिंघोड़ा क्षेत्र एवं विकासखण्ड सरायपाली में मरीजों को निःशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराएगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में पहले से ही 108 नंबर की कुल सात एम्बुलेन्स संचालित हैं।
 
अब दो और एम्बुलेन्स मिल जाने से इनकी संख्या बढ़ कर नौ एम्बुलेन्स तक हो गई है। उल्लेखनीय है कि नए एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय सहित ग्रामीण इलाकों के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तक खासकर दुर्घटना या आपात काल की स्थिति में आने वाले मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। चिकित्सकों ने बताया कि 108 की यह सुविधा जिला स्वास्थ्य से हुए एक अनुबंध के मुताबिक जय अम्बे सर्विस द्वारा प्रदाय की जा रही है। विगत वर्षों से जिले में चल रही इस व्यवस्था से हजारों मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook