ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद:  संसदीय सचिव श्री चन्द्राकर ने किया 185 हेल्थ कोरोना वाॅरियर्स का सम्मान
महासमुंद: कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान जिले में कोरोना वायरस से बिना डरे जन स्वास्थ्य के लिए निर्भिक होकर सेवा प्रदाय करने वाले जिले के 185 हेल्थ कोरोना वाॅरियर्स को संसदीय सचिव ने सम्मानित किया। आज जिला चिकित्सालय परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्वास्थ्य के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए। कोविड-19 की महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए दोपहर 12 बजे संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने प्रतीकात्मक रूप में कोरोना वाॅरिसर्स को शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

 इस क्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिले से चुने गए कुल 185 कोरोना वाॅरियर्स को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। श्री चंद्राकर ने कहा कि आमजन के हित में उनके द्वारा अच्छे कार्यों एवं कर्तव्यनिष्ठ सेवा के लिए हौसला अफजाई की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे ने कहा कि कोरोना काल में सेवा प्रदाता प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वाॅरियर है, यह बहुत ही प्रेरणादायी क्षण है जब हमारे योद्धाओं के सम्मिलित प्रयास की सराहना की जा रही है। हमें चाहिए कि आगे भी इसी निरंतरता में और भी बेहतर प्रदर्शन करते रहें। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आर.के. परदल ने भी कोरोना योद्धाओं की मेहनत, लगन और विषम परिस्थतियों में भी उनके द्वारा संपादित किए गए कार्यों में अच्छे प्रदर्शन के फल-स्वरूप प्राप्त हुए सम्मान के लिए उन्हें बधाई दी। साथ ही इसकी गरिमा पर प्रकाश डालते हुए इसे लाइफ टाइम एचीवमेंट बताया और मर्यादा पूर्ण ढंग से आगे बढ़ कर अनुकरणीय सेवाएं प्रदाय करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर के प्रभारी अधिकारी डाॅ. आई नागेश्वर राव सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व नर्सिंग अमला सहित जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook