ब्रेकिंग न्यूज़

 जल जीवन मिषन के अंतर्गत 2024 तक सभी घरों में प्रदाय किया जायेगा ‘‘नल से जल‘‘- अविनाष चंपावत
हर्राटिकरा समूह जल प्रदाय योजना का किया निरीक्षण
सूरजपुर : सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, छ0ग0 शासन श्री अविनाष चंपावत के एक दिवसीय अम्बिकापुर प्रवास के दौरान 22 फरवरी 2020 को मुख्य अभियंता, कार्यालय जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ संभाग स्तरीय बैठक लिया गया।
 
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री भीम सिंह अम्बिकापुर, कार्यपालन अभियंता अम्बिकापुर, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर व जषपुर एवं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री रवी, श्री वर्मा एवं परस्ते, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता एवं उप-अभियंता उपस्थित थें। सर्वप्रथम सचिव श्री चंपावत द्वारा जल जीवन मिषन के अंतर्गत 2024 तक सभी घरों में ‘‘नल से जल‘‘ प्रदान करने के लिए जिलों मंें जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये गऐ संरचानाओं में उपलब्ध जल को कैसे पेयजल हेतु उपयोग किया जा सकता है, इसके लिए जिलेवार उपलब्ध जल से अधिक से अधिक सतहीय स्त्रोत आधारित समूह जल प्रदाय योजना तैयार करने के निर्देष दिए। इसके लिए दोनो विभाग से आपसी सामंजस्य से काम करते हुवे जिलेवार एक्षन प्लान तैयार करने के निर्देष दिए है। जिस पर जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा भी सहमति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सचिव के द्वारा दूसरे जिलों में उपलब्ध अतिरिक्त पानी को भी दूसरे जिलो को प्रदाय करने के निर्देष दिए। सचिव के द्वारा घुनघुट्टा बांध से सूरजपुर जिले के महोरा एनिकट तक लगभग 4 एमसीएम (मिलीयन क्यूबिक मीटर) पानी रूनियाडीह समूह जल प्रदाय योजना हेतु देने के निर्देष दिए गये।
 
बैठक पश्चात् सचिव के द्वारा सूरजपुर जिले के हर्राटिकरा समूह जल प्रदाय योजना का निरिक्षण किया गया, योजना अंतर्गत ग्राम कुरूवां के समीप रेड नदी पर जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित रेहर बैराज के समीप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निर्मित इंटेकवेल स्थल का निरिक्षण किया गया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री एस.बी. सिंह द्वारा योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई, इस दौरान सचिव के द्वारा बैराज के अतिरिक्त पानी को बेहतर तरीके से उपयोग करने हेतु कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देष दिये गए।
सचिव श्री चंपावत द्वारा जल सोधन संयंत्र का भी निरिक्षण किया गया एवं निर्देष दिए गए कि, योजना से दिये जाने वाले घरेलू कनेक्षन लगभग रू. 10000/- की राषि योजना के स्वीकृत लागत रू. 3026.42/- लाख के बजट राषि से आवष्यक स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देष दिए गए।
 
निरिक्षण के दौरान प्रमुख अभियंता, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग एवं श्री भीम सिंह, अधीक्षण अभियंता, श्री एस.बी. सिंह, कार्यपालन अभियंता एवं उप अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook