ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को 12 करोड़ 62 लाख प्रोत्साहन राशि अंतरित
बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर किसानों, तेंदूपत्ता संग्राहकों और पशुपालकों को बड़ी सौगात दी है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2018 के लिए प्रोत्साहन पारिश्रमिक का सीधे उनके खातों में भुगतान किया। जिला यूनियन बलरामपुर की 38 समितियों के 80750 संग्राहकों को 12 करोड़ 62 लाख 70 हजार 668 रुपए का प्रोत्साहन राशि अंतरित की गई। जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत कृषकों को भी द्वितीय किश्त का भुगतान किया गया है। जिले के 25537 कृषकों को द्वितीय किश्त के रूप में 2160.17 की राशि अंतरित की गई।
 
इसी अवसर पर गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर विक्रेताओं द्वारा 2 अगस्त से 15 अगस्त तक विक्रय किये गए गोबर की राशि का भुगतान भी किया गया। जिले के 1362 गोबर विक्रेताओं को 2575.1 किलो गोबर के लिए 5 लाख 15 हजार 20 रुपये का भुगतान किया गया है। राज्य शासन की प्राथमिकता प्राप्त योजनाओं में शामिल गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर क्रय कर रही है। गोठान में 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जा रहा है, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ पशुपालकों को नियमित आमदनी हो रही है। खरीदे गए गोबर से स्व-सहायता समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। खाद विक्रय से महिलाओं को आमदनी तो होगी साथ ही कृषको को स्थानीय स्तर पर जैविक खाद उपलब्ध हो जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook