ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर: प्रशासन के सहयोग से मिला रोजगार, निमाई मण्डल बना रहा है इक्को फ्रेडली मुर्तिया
बलरामपुर: कोविड-19 के कारण आर्थिक गतिविधियों की गति धीमी होने से रोजगार सहित अनेक समस्याएं देखने को मिली थी। लॉकडाउन के हटने से धीरे-धीरे आर्थिक  गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ी है। प्रशासन द्वारा लोगों को रोजगार तथा कौशल आधारित कार्यों में नियोजित करने के प्रयास किये जा रहे है।
 
स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले तथा अच्छी आमदनी प्राप्त हो ऐसे कार्यों को ही प्राथमिकता भी दी जा रही है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस. के निर्देशन में ग्रामीण रोजगार तथा उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करने के लिए समूह के सदस्यों को सहयोग राशि दी जा रही है। व्यक्तिगत रुचि के कार्य तथा व्यवसाय में लोगो को अधिक से अधिक नियोजित कर रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे है।  विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम राधाकृष्णनगर में लवली समूह के निमाई मंडल मूर्ति निर्माण का कार्य करते है तथा वर्तमान में गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण कर रहे है। इनको बिहान योजना के एस. वी.ई.पी. परियोजना के अंतर्गत अपना काम शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई थी। निमाई अब वर्ष भर मूर्ति निर्माण का कार्य कर अपना जीवनयापन कर रहे है। मूर्ति निर्माण के कार्य से इन्हें अच्छी आमदनी हो रही है जिससे इनके और इनके परिवार की जरूरतें पूरी हो पा रही है। प्रशासन द्वारा उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है, इसलिए बिहान के माध्यम से एस.वी.ई.पी. परियोजना के अंतर्गत समूह के सदस्यों को अपना कार्य शुरू करने के लिए राशि प्रदान की जाती है। निमाई ने बताया कि वह मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ करना था। किंतु प्रारंभिक पूंजी न होने की वजह से वह कार्य शुरू नहीं कर पा रहे था। इसी दौरान एस.वी.ई.पी. परियोजना की जानकारी मिली जिससे उन्हें प्रारंभिक पूंजी मिलने से मूर्ति निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सका। निमाई आगे बताते है कि वर्तमान में वो गणेश जी की इको फ्रेंडली मूर्तिया बना रहे है। जिसकी मांग भी ज्यादा है। मिट्टी, गोबर तथा पैरे का प्रयोग कर मूर्तियां तैयार की जा रही है जो पर्यावरण के अनुकूल है। उन्होंने अपना उद्यम शुरू करने में प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook