ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया  : “स्वच्छ सर्वेक्षण 2020“ में नगर पालिक निगम चिरमिरी को Fastest Mover City in SS20 हेतु मिली थर्ड रैंकिंग, महापौर एवं आयुक्त ने स्वच्छता दीदीयों, मित्रों एवं सफाई कर्मचारियों को दी बधाई

 कोरिया : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “स्वच्छ भारत मिशन" के अंतर्गत “स्वच्छ सर्वेक्षण 2020“ में नगर पालिक निगम चिरमिरी को (50 हजार से 01 लाख की आबादी वाला शहर) ईस्ट जोन में #Fastest Mover City in SS20 हेतु थर्ड रैंक प्राप्त हुआ है। बता दें कि इस श्रेणी में छत्तीसगढ़ के 163 नगरीय निकायों ने भाग लिया जिसमें से 14 निकाय चयनित हुए थे। 


    वर्चुअल स्वच्छता महोत्सव के माध्यम से उपरोक्त पुरस्कार नगरपालिक निगम चिरमिरी को प्रदाय किया गया जिसमें मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, कलेक्टर श्री एस एन राठौर, नगर निगम आयुक्त सुश्री सुमन राज, कार्यपालन अभियंता श्री प्रशान्त कुमार शुक्ला, स्वच्छता प्रभारी श्री रामगोपाल मलिक, एवं मिशन प्रेरक पीआईयू श्री प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

    नगर पालिक निगम चिरमिरी को थर्ड रैंक प्राप्त होने पर महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एवं आयुक्त सुश्री सुमन राज ने निकाय में कार्यरत समस्त डोर टू डोर कलेक्शन कार्य में लगे स्वच्छता दीदीयों एवं मित्रों एवं सफाई कर्मचारियों को श्रेय देते हुये बधाई दी है। साथ ही आने वाले वर्षों में बेहतर काम करते हुए अच्छे रैंक लाने हेतु प्रेरित किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook