ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 17 हजार 810 किसानों को मिली दूसरी किश्त, 15 करोड़ 83 लाख 31 हजार रूपये अंतरित’
’24 हजार से अधिक तेन्दूपत्ता संग्राहकों को मिला 6 करोड़ 75 लाख से अधिक का प्रोत्साहन पारिश्रमिक’

’गोधन न्याय योजना के तहत दूसरे पखवाड़े में 2544 विक्रेताओं को मिले 15 लाख 07 हजार 986 रूपए’

कोरिया : मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल के द्वारा आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती अवसर पर 20 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना हितग्राहियों तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों को सीधे उनके बैंक खाते राशि अंतरित की गई। समस्त हितग्राही शासन की इन जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर शासन का शत-शत धन्यवाद कर रहे हैं।

’किसान न्याय योजना के तहत मिली दूसरी किश्त’

    कोरिया जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 17 हजार 810 किसानों के खाते में दूसरी किश्त 15 करोड़ 83 लाख 31 हजार रूपये अंतरित किये गये।
उल्लेखनीय है कि प्रथम किश्त में जिले के किसानों को 15.77 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया जा चुका है।

’तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला मेहनत का फल’

     कार्यक्रम में इसके अलावा जिले के 17 समितियों के 24 हजार 332 तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 6 करोड़ 75 लाख 84 हजार 850 रूपये का बोनस वितरण उनके बैंक खाते में किया गया।

’गोधन न्याय योजना के दूसरे पखवाड़े में मिली 15 लाख से अधिक की राशि’

    इनके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत जिले के 2544 गोधन विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर के लिए 15 लाख 07 हजार 986 रूपए राशि का अंतरण भी किया गया। जिले में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक 2544 पशुपालकों से 7539.4 क्विटंल गोबर दो रूपए प्रति किलो की दर से खरीदी की गई।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook