ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  मिलावटी आमानक खोवा जब्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने की होटलों में कार्यवाही
बलरामपुर :  कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नितेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विगत दिवस तहसील मुख्यालय कुसमी के होटलों में खाद्य पदार्थाें की जांच की गई।
 
जांच के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट/ अमानक होने की शंका होने पर अर्पित होटल से पेड़ा एवं बर्फी के नमूने जब्त कर खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला भेजा गया। जांच प्रतिवेदन में पेड़ा अमानक पाये जाने पर अर्पित होटल के संचालक को नोटिस भेजते हुए होटल का दस्तावेज मांगया गया है। दस्तावेज प्राप्त होने के पश्चात् मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के आमजनों से अपील की है कि खाद्य पदार्थाे के गुणवता में किसी भी प्रकार की कमी दिखाई देने पर इसकी शिकायत टोल फ्री नं0 9340597097 पर कर सकते हैं, यह हेल्पलाईन नम्बर 24 घण्टे चालू रहती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook