ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : उत्साह में भारी बारिश में नजदीक रास्ते उफनते नदी-नालों को पैदल पार नहीं करेंः कलेक्टर श्री गोयल
मैदानी अमले के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों से की अपील
   
महासमुंद : कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों से खासकर  स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वे कार्य के अति उत्साह में मानसून के दौरान भारी बारिश में नजदीक रास्ते के चलते उफनते नदी-नालों को पैदल पार नहीं करें, किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाए। आवाजाही के लिए पुल-पुलियों का इस्तेमाल करें, जोखिम भरे शॉर्टकट रास्ता से आवाजाही कतई न करें। ड्îूटी के समय सुरक्षा मानकों का पूरा पालन करें। जरूरी होने पर जिला अधिकारियों या जिला स्तर पर स्थापित आपदा प्रबंधन केन्द्र ड्यूटी पर उपलब्ध अधिकारी-कर्मचारी से संपर्क कर सकते है।  
 
   उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ कर्मचारियों को जोखिम भरे नदी-नाले पार करने की तस्वीर सामने आयी है। जो कतई काबिले तारीफ नहीं है। अधिकारी-कर्मचारी के साथ आम नागरिक भी अपनी जिंदगी खतरंे में न डाले। बेहतर रास्तों का इस्तेमाल करें। चाहें उसमें समय अधिक लगें। कलेक्टर ने जारी संदेश में कहा कि हर व्यक्ति की जिंदगी अनमोल है। अपना और अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने जिले की जनता से भी अनुरोध किया कि वे भी ऐसे जोखिम भरे शॉर्टकट रास्ते का इस्तेमाल न करें।
 
    उल्लेखनीय है कि जिले के अंदरूनी इलाकों में लोगों को डायरिया व रोकथाम एवं जल स्वच्छता प्रचार अभियान स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर चलाया जाता है। खासकर मानसून के चलते लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाता है। बरसात के मौसम में होने वाली मौसमी बीमारियों और कोविड-19 से बचने व रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अमला भी लोगों को जागरूक कर रहा है।
 
महिला बाल विकास द्वारा गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं और एनिमिक किशोरी बालिकाओं व महिलाओं को आयरन एवं कैल्शियम गोली के साथ ही रेडी-टू-ईट का वितरण भी किया जा रहा है। जिले में गिरदावरी का काम भी चालू है। राजस्व अमला इस कार्य में लगा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook