ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : बेमेतरा जिले मे अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की

 बेमेतरा : शासन से मान्यता प्राप्त छ.ग. प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कमल वर्मा ने दुर्ग संभाग के अंतर्गत बेमेतरा जिले मे अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की है। राजकुमार सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी कृषि को अध्यक्ष नामित किया है।

 
 जिला इकाई बेमेतरा के अध्यक्ष श्री आर.के. सोलंकी ने बताया कि बी.आर.मोरे परियोजना अधिकारी जि.पं. को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह श्रीमती मेनका चंद्राकर सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग महासचिव, राजकुमार ओगरे जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को सचिव, अनिल वैष्णव लेखा अधिकारी पी.एम.जी.एस.वाय. कोषाध्यक्ष, सदस्य के रुप मे देवलाल वैद्य जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार साहू, कार्यपालन अभियंता पी.एम.जी.एस.वाय. भूपेन्द्र मिश्रा खाद्य अधिकारी, हितेन्द्र मेश्राम सहायक संचालक उद्यानिकी, रमाकांत चंद्राकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सुनील तिवारी ए.एस.ओ. शिक्षा विभाग, कुलदीप नारंग कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, सी.एल.लोन्हारे सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग, श्रीमती पुष्पलता अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग, निर्मल सिंह ठाकुर कार्यापालन अभियंता लोक निर्माण विभाग शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook