ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : दिव्यांगजन प्रमाणीकरण तथा सेवा-सुविधा प्रदाय शिविर का आयोजन 28 फरवरी से 13 शिविरों का होगा आयोजन

महासमुंद : राज्य शासन द्वारा दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम के तहत जिले के समस्त दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किया जाना है। जिले में निवासरत सभी दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करने तथा विभिन्न योजनाओं जैसे दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का निःशुल्क प्रदाय, शल्य क्रिया प्रशिक्षण, रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी कार्यक्रम से लाभांवित कर उनके पुनर्वास एवं सशक्तिकरण हेतु विभिन्न विभागों की सहभागिता अनिवार्य है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आगामी 28 फरवरी से 11 अप्रैल 2020 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक होगा।

विकासखण्ड सरायपाली के सिंघोडा  में 28 फरवरी 2020 को कलेण्डा सि., परसकोल, भगत सरायपाली, रक्शा, रिमजी, सिंघोडा, रूढ़ा, लांती, बटकी, खरखरी, चारभांठा, चिवराकुटा, घाटकछार, छिबर्रा रे, पण्डरीपानी, बदलीमाल, बांझापाली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 फरवरी 2020 को पाटसेंद्री में पाटसेंद्री, नवरंगपुर, मोहदा, गिरसा, लिमगांव, छिन्दपाली, दमोदरहा, दर्राभांठा, कंवरपाली, बिरकोल, बाराडोली, नवागढ़, बोन्दानवापाली, दर्राभाठा बी, बोडेसरा, बालसी, प्रेतनडीह, कनकेवा, मोखापुटका, बरिहापाली, परसदा, भिखापाली, केन्दुढ़ार, ऑवलाचक्का, बहेरापाली, नूनपानी, मुंधा, जम्हारी, मोहनमुण्डा, डुडुमचुवा, कोसमपाली, केंदुवा, अमरकोट, चकरदा, रिसेकेला, बिजातीपाली, जलपुर, बानीगिरोला, बैदपाली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।

विकासखण्ड बसना के पिरदा में 05 मार्च 2020 को चनाट, रंगमटिया, ढालम, दलदली, अजगरखार, सरकण्डा, बिजराभांठा, पुरूषोत्तमपुर, चिपरीकोना, लोहडीपुर, जमदरहा, बनडबरी, कुरमाडीह, सलखण्ड, बडेसाजापाली, बुटीपाली, मुनगाडीह, बेलटिकरी, बुन्देलाभांठा, भंवरचुंवा, हरदा में तथा पिथौरा विकासखण्ड के सावित्रीपुर, ढ़ाबाखार, रेमडा, बामडाडीह, नरसिंगपुर, जगदीशपुर, बोइरडीह, चनौरडीह, पिरदा, तरेकेला, बरेकेल, कोटगढ़, भस्करापाली, सांईसरायपाली, रजपालपुर, लिमदरहा, बैतारी, झगरेनडीह, गोडमर्रा, बरनईदादर, भतकुन्दा, भीखापाली, पथरला, जबलपुर, आरंगी, पर. सरायपाली, बम्हनी ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।

महासमुन्द विकासखण्ड के पटेवा में 07 मार्च 2020 को झलप, छिलपावन, सिंघनपुर, लखनपुर, ढांक, कछारडीह, जामपाली, डूमरपाली, कुर्रूभाठा, सरेकेल, तुरेंगा, कोलपदर, मुनगासेर, पचरी, जोबाकला, बरेकेलकला, नरतोरा, पथर्री, सिंधौरा, छिन्दौली, बावनकेरा, चिरको, रायतुम, रूमेकेल, बनपचरी, भटगांव जोगीडीपा, रामखेड़ा, मानपुर, पाली, झारा, सिंघी, सोरम, चौकबेड़ा, नवागांव, बोड़रा, बम्बूरडीह, तोरला, पटेवा, बंदोरा, चुहरी, मरौद, लोहारडीह, कौंवाझर, खटट्ा, सिनोधा, भावा ग्राम पंचायतों में, 12 मार्च 2020 को जलकी में जलकी, छपोराडीह, अछोला, जोबा, अछोली, बेलटुकरी,भोरिंग,खैरझिटी,कुकराडीह,गढ़सिवनी, परसाडीह, मालीडीह, बांसकुडा, लहंगर, पीढ़ी, सिरपुर, पासिद, अमलोर, सुकुलबाय, अचानकपुर, कौंदकेरा, परसदा ब, सोरिद, कांपा, गोपालपुर, बेलटुकरी, अछरीडीह ग्राम पंचायतों के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

इसी प्रकार पिथौरा विकासखण्ड के भुरकोनी में 14 मार्च 2020 को धनोरा, घोंच, बगारपाली, घोघरा, कुम्हारीमुडा, बढ़ईपाली, मोंहदा, नयापाराकला, खेडीगांव, मुडागांव, भुरकोनी, बिराजपाली, कोदोपाली, नवागांवकला, कोल्दा, नवागांवखुर्द, सोहागपुर, चरौदा, परसदा, बुन्देली, छिन्दौली, बोईरलामी, बेलडीह, लिलेसर में ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। बसना विकासखण्ड के भंवरपुर 19 मार्च 2020 को लम्बर, करनापाली, माधोपाली, लोहरीनडीपा, खोगसा, कुसमूर, सागरपाली, दुर्गापाली, बिरसिंगपाली, सुखीपाली, बिछिया सा, कोटेनदरहा, दुलारपाली, संतपाली, रोहिना, भंवरपुर, मेढ़ापाली, उड़ेला, बरतियाभांठा, उमरिया, पलसापाली ब, रूपापाली, चंदखुरी, भैंसाखुरी, बाराडोली, नौगड़ी, दुरूगपाली, गनेकेरा, कोलिहादेवरी, सिंघनपुर, कुम्हारी, गौरटेक, जगत, जोगीपाली, छुईपाली, बरबसपुर, मोहका, बरडीह, गिधली, भूकेल, खरोरा, गुढ़ियारी, बरपेलाडीह, पौसरा, बडे़टेमरी, पठियापाली, धनापाल, नगर पंचायत बसना के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।

विकासखण्ड महासमुन्द के खट्टी में 21 मार्च 2020 को खट्टी, बिरकोनी, घोड़ारी, मुढ़ेना, बेलसोण्डा, बेमचा, खरोरा, साराडीह, नांदगांव, बम्हनी, भलेसर, बरोंडाबाजार, चिंगरौद, लाफिनखुर्द, लाफिनकला, मचेवा, मोंगरा, लभराखुर्द, शेर, कनेकेरा, मोरधा, धनसुली, बकमा, परसदा ख, लभराकला, बोरियाझर, कोसरंगी, झालखम्हरिया, उमरदा, बड़गांव, बरबसपुर, नगर पालिका महासमुन्द के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। पिथौरा विकासखण्ड के लहरौद में 26 मार्च को जम्हर, छिवर्रा, कोकोभांठा, गोडबहाल, मुढीपार, भिथीडीह, अठारहगुडी, लक्ष्मीपुर, सरकंडा, अमलीडीह, लहरौद, किशनपुर, खैरखूंटा, गोपालपुर, टेका, डोंगरीपाली, पिलवापाली, बरेकेलखुर्द, राजासेवैयाखुर्द, परसापाली, जंघोरा, बरतुंगा, खुटेरी, अरण्ड, ठाकुरदियाखुर्द, कौहाकुडा, ठाकुरदियाकला, दुरूगपाली, गड़बेड़ा, कसहीबाहरा, सोनासिल्ली, लामीडीह, लाखागढ़, चारभांठा, पाटरदादर, अनसुला,सपोस, बल्दीडीह, मेमरा, भोकलुडीह, डुमरपाली, गिरना, सुखीपाली, चिखली, सांकरा, उतेकेल, सागुनढ़ाप, पिपरौद, माटीदरहा, रिखादादर, बगारदरहा, परसवानी, बडेलोरम, सिंहारपुर, लारीपुर, ढ़ोढरकसा, छोटेलोरम, जोराभरन, कटंगतराई, सलडीह, मोहगांव, छुवालीपतेरा, कंचनपुर, जामजुडा, देवरी, पेण्ड्रावन, नवागांव, सिरको, खुर्सीपहार, देवसराल, बडेटेमरी, बिजेमाल, नगर पंचायत पिथौरा के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।

विकासखण्ड बागबाहरा के सुखरीडबरी में 28 मार्च 2020 को सुखरीडबरी, गबौद, बरबसपुर, खुसरूपाली, दाबपाली, कलमीदादर, डोकरपाली, सिर्रीपठारीमुडा, दारगांव, सुरसुनिया, लमकेनी, तेन्दुकोना, कोमा, पतेनापाली, खल्लारी, बी.के.बाहरा, आंवराडबरी, कन्हारपुरी, शिकारीपाली, हरनादादर, जुनवानीखुर्द, जुनवानीकला, आनवरपुर, नगर पालिका परिषद बागबाहरा के लिए शिविर का  आयोजन किया जाएगा। इसी विकासखण्ड के कोमाखान में 04 अप्रैल 2020 को कोमाखान, सिवनीकला, पटपरपाली, घोयनाबाहरा, सुवरमाल, टेमरी, देवरी, सिमगांव, कुसमी, खैरटखुर्द, सालेभाठा, करहिडिह, कसहीबाहरा, हाथीबाहा, टेका, टुहलू, बकमा, भालुचूवां, सोनापुटी, खोपली, खैरटकला, भोथा, घुचापालीकला, टोगोंपानीकला, कोसमर्रा, बोईरगांव, पतेरापाली स, नर्रा झिटकी, परकोम, परसुली, खट्टी, पंडरीपानी, राटापाली, बोकरामुडाकला, बोकरामुडा खुर्द, द्वारतलाकला, कसेकेरा, कुलिया, बिन्द्रावन, कुलिया ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार गांजर में 09 अप्रैल 2020 को गांजर, भदरसी, मुनगासेर, मोगरापाली, बिराजपाली, बागबाहराकला, बिहाझर, टेढहीनारा, तुपकबोरा, छुईहा, खुर्सीपार, खाडादराहा, कौसरा, चिंगरिया, बगहामुडा, बोडीदादर, डोंगरगांव, खेमडा, बसुलाडबरी, नरतोरी,मोगरापाली स, सम्हर ग्राम पंचायतों के लिए एवं कमरौद में 11 अप्रैल 2020 को कमरौद, पचेडा, मामाभांचा, अरण्ड, मोहन्दी, हाडाबंद, ओंकारबंद, म.क. बाहरा, चरौदा, भिमखोज, तुसदा, खुटेरी, तमोरा, धरमपुर, खम्हरिया, बोडराबांधा चुरकी, पोटिया, डुमरपाली, ढ़ोड, कुरूभाठा, आमाकोनी, जामली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर पर निर्धारित तिथि 28 फरवरी 2020 से 11 अप्रैल 2020 के मध्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित सत्यापन शिविर में पंजीकृत, अपंजीकृत दिव्यांगजनों को लाया जाएगा एवं उनका परीक्षण कर 40 प्रतिशत से कम या उससे अधिक दिव्यांगता के विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों को चिकित्सकीय मापदण्ड के आधार पर पृथक-पृथक सूची तैयार कर लाभांवित करने हेतु प्रकरण तैयार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपकरण हेतु आवयक दस्तावेजों में दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, फोटो 03 नग दिव्यांगता दर्शित, आय प्रमाण पत्र (60 हजार वार्षिक) प्रस्तुत करना होगा, वहीं दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं नवीनीकरण हेतु नवीनीकरण हेतु पूर्व का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, फोटो 02 नग दिव्यांगता दर्शित, आधार कार्ड देना होगा।

शिविर स्थल पर आयोजित शिविर में सेक्टर के ग्राम पंचायतों के दिव्यांग हितग्रहियों का प्रमाणीकरण तथा जिन हितग्राहियों का पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है, उनका नवीनीकरण किया जाएगा। न्क्प्क् फार्म जिन दिव्यांग जनों का पूर्व में युडीआईडी कार्ड (दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र) जारी नहीं किया गया है, उनका फार्म भरवाना, सहायक उपकरण का चिन्हांकन कर फार्म भरना, दिव्यांगजनों का उनके आवश्यकता अनुरूप कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु फार्म भरना, पेंशन का कार्य, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के नवीन पेंशन प्रकरण हेतु फार्म भरना एवं पेंशन शिकायतों का निराकरण करना, बस पास, रेल्वे पास, दिव्यांगजनों को उनके पात्रता अनुसार बस पास एवं रेल्वे पास के आवेदन फार्म भरवाए जाएंगे। इन शिविरों के सफल सम्पादन के लिए जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उन जिम्मेदारियों के  अनुरूप दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए गए है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook