ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  गोधन न्याय योजना- 02 से 15 अगस्त तक खरीदे गये गोबर की राशि का भुगतान 20 अगस्त को
पशुपालकों को किया जाएगा 05 लाख 15 हजार रूपये का भुगतान

बलरामपुर : गोधन न्याय योजना से जिले के पशुपालकों को दूध के अलावा अब गोबर से भी नगद आमदनी मिलने लगी है। जिले में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गये 2575.1 क्विंटल गोबर की राशि का भुगतान 20 अगस्त को किया जायेगा।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 05 नगरीय निकायों और 06 विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों के 71 गौठानों में कुल 1362 पशुपालकों ने पंजीयन करवाया है। राज्य सरकार ने प्राथमिकता के साथ पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए 02 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि का भुगतान पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर 20 अगस्त को किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 05 नगरीय निकायों के 134 पशुपालकों ने गोबर विक्रय के लिए संबंधित गौठानों में पंजीयन करवाया है।

नगरीय निकायों के गौठानों में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक पंजीकृत पशुपालकों से 108.51 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। जिसका मूल्य 21 हजार 702 रूपये है। इसी प्रकार 06 जनपद पंचायतों में गोबर खरीदी के लिए 88 गौठानों का पंजीयन किया गया है, जिसमें से 71 गौठानों में गोबर की खरीदी प्रारंभ हो गई है। ग्राम पंचायत के गौठानों में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक 04 लाख 93 हजार 318 रूपये की 2466.59 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। खरीदी किये गये गोबर की राशि का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से गोबर विक्रेताओं के बैंक खाते में सीधे किया जायेगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook