ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : अवैध रेत परिवहन करते हुए पाये जाने पर 07 ट्रैक्टर जब्त

 अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने की कार्यवाही

बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने जिले में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्खनन करने वालों पर कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। जिसके तहत् राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजपुर श्री आर0एस0 लाल की संयुक्त टीम द्वारा अनुभाग अंतर्गत अवैध उत्खनन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। तहसील राजपुर के अंतर्गत ट्रैक्टर वाहन द्वारा अवैध तरीके से गौण खनिज रेत का परिवहन करते पाये जाने पर 07 ट्रैक्टर को जब्त कर थाने के सुपुर्द किया गया।
 
इस कार्यवाही में श्री श्रवण निवासी ग्राम कटोरा तहसील लुण्ड्रा वाहन क्रमांक सीजी15एई-4467, श्री उमेश जायसवाल, ग्राम खुखरी तहसील राजपुर के वाहन क्रमांक सीजी14-4634 तथा श्री राजू गुप्ता, ग्राम कटोरा तहसील लुण्ड्रा, श्री विरेन्द्र यादव, ग्राम कटोरा तहसील लुण्ड्रा, श्री सुहेल, ग्राम लुण्ड्रा तहसील लुण्ड्रा, श्री उत्तम सिंह, ग्राम सेमरडीह तहसील लुण्ड्रा तथा श्रीमती सावित्री पैकरा, ग्राम सेमरडीह तहसील लुण्ड्रा का सोल्ड वाहन ट्राॅली सहित जब्त करते हुए थाने के सुपुर्द कर दी गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook