ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : पढ़ई तुंहर दुवार कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों की मदद करने राज्य शासन द्वारा बहेबीववस एप तैयार

 डाऊनलोड कर ऑफलाइन भी देख सकेंगे वीडियो एवं अन्य कंटेंट

दूरस्थ अंचल के बच्चों को होगी सहूलियत कलेक्टर ने बच्चों और परिजनों से की एप डाऊनलोड करने की अपील
 
कोरिया : पढ़ई तुंहर दुवार कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग एवं एन.आई.सी. द्वारा मिलकर एक एन्ड्रायड एप तैयार किया गया है। इस एप का नाम बहेबीववस रखा गया है। इसका लाभ यह है कि जब आपके पास इंटरनेट हो तब आप पढ़ाई संबंधी कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं और डाउनलोड किये गए वीडियो और अन्य कंटेंट को, जब इंटरनेट उपलब्ध ना हो तब ऑफ लाइन भी देखे जा सकते हैं। यह एप दूरस्थ अंचलों में रहने वाले बच्चों के लिये बहुत उपयोगी है।
 
कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने सभी बच्चों एवं उनके परिजनों से अपील की है कि इस एप को जरूर डाउनलोड करें एवं इसका लाभ उठाएं। कोरोना काल में बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा ना हो, इसके लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है। गूगल प्ले स्टोर के ीजजचेरूध्ध्चसंलण्हववहसमण्बवउध्ेजवतमध्ंचचेध्कमजंपसेघ्पकत्रपदण्बहेबीववसेण्समंतदपदहंचच लिंक से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं अथवा प्लेस्टोर में सीजीस्कूल सर्च कर एप इंस्टाल कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook