ब्रेकिंग न्यूज़

 चयनित अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग एवं मूल दस्तावेजों का सत्यापन 26 फरवरी को
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने बताया है कि द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 के आरओपी अनुसार नवीन एवं बैकलाॅक के कुल 17 पदों में से पात्र 13 पद जिला प्रबंधक-डाटा, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, नर्सिंंग आॅफिसर (एनएमएचपी), नर्सिंग आफिसर (एनएचएम), प्रोग्राम एसोसिएट पी.एच.एन., आॅपथालमिक असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, ए.एन.एम., ओ.टी. टेक्निशियन, डेंटल असिस्टेंट, सचिविक सहायक, सोशल वर्कर, एवं स्टाॅप नर्स, के अभ्यर्थियों का लिखित/कौशल परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण सह वरीयता सूची एवं चयनित एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर लिया गया है। 

चयनित अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग एवं मूल दस्तावेजों के सत्यापन हेतु 26 फरवरी 2020 को प्रातः 11.00 बजे कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशल बलरामपुर में आयोजित किया गया है। प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हेतु आने की आवश्यकता नहीं है आवश्यकता होने पर पृथक से जानकारी प्रदान की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बलरामपुर के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट पर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook