ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कृषक सलाहकार समिति का किया गया गठन
महासमुंद : आत्मा योजनांतर्गत नवीन कृषक सलाहकार समिति गठन करने के परिप्रेक्ष्य में आज 14 अगस्त को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लभराखुर्द महासमुंद में बैठक आयोजित की गई। कृषि विभाग के एस.ए.डी.ओ. श्री भीमराव घोड़ेसवार द्वारा आत्मा योजनांतर्गत होने वाले समस्त घटकों एवं गतिविधियों के बारे मंें विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महासमंुद विकासखण्ड को खरीफ वर्ष 2020 के लिए प्राप्त विभिन्न योजनांतर्गत फसल प्रदर्शन एवं अन्य विभागीय कार्यों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
 
इसके अलावा उद्यानिकी विभाग, मछली पालन, पशु पालन और कृषि अभियांत्रिकी के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में सदस्यगणों को जानकारी दी गई। बैठक में श्री कुलेश्वर सिंह ठाकुर ग्राम बड़गांव को कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चयनित किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री विनोद चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र चन्द्राकर, श्री अरूण चन्द्राकर, जनपद सदस्य श्रीमती निधि चन्द्राकर, श्री यतेन्द्र कुमार साहू, श्री शिव पटेल, नारायण पटेल, श्रीमती लता ध्रुव, श्रीमती मीना चन्द्राकर, श्रीमती पार्वती जोशी, श्रीमती शकुनतला अनंत, श्रीमती पूनम साहू, श्रीमती शकुन निषाद, श्रीमती पवन कुमारी देवांगन, श्री अशोक ध्रुव, श्री चन्द्रपाल चन्द्राकर, श्री परस पटेल, श्री पोखन साहू, श्री प्रेमसाहू, श्री मोती सिन्हा, श्री डागाराम साहू, श्रीमती मीना चन्द्राकर, श्री खिलावन सिंह धु्रव, श्री केवल धीवर, श्री शिवचरण यादव, एवं कृषि व समवर्गीय विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook