ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : 11 कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से किया गया मुक्त
महासमुंद : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने नगर पंचायत बसना के वार्ड नम्बर 08 एवं ग्राम खेमड़ा एवं बसना तहसील के ग्राम केंवटापाली, पिथौरा तहसील के ग्राम धूपेनडीह एवं ग्राम अरण्ड तथा सरायपाली तहसील के ग्राम परसकोल में कन्टेंनमेंट जोन को मुक्त कर दिया हैं। इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। नगर पंचायत बसना के वार्ड नम्बर 08 एवं ग्राम खेमड़ा एवं बसना तहसील के ग्राम केंवटापाली तथा पिथौरा तहसील के ग्राम धूपेनडीह एवं ग्राम अरण्ड तथा सरायपाली तहसील के ग्राम परसकोल को पिछले महीने की 30 तारीख को कोविड-19 के पाॅजिटीव रिपोर्ट आने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था। किन्तु पिछलें 14 दिनों से इन क्षेत्रों में कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटीव केस की पुष्टि नहीं होने और पाॅजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 45 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज नगर पंचायत बसना के वार्ड नम्बर 08 एवं ग्राम खेमड़ा एवं बसना तहसील के ग्राम केंवटापाली तथा पिथौरा तहसील के ग्राम धूपेनडीह एवं ग्राम अरण्ड तथा सरायपाली तहसील के ग्राम परसकोल के कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इसी तरह पिछले महीने की 17 तारीख को महासमुंद तहसील के ग्राम नांदगाॅव, पिथौरा तहसील के ग्राम सांकरा एवं लहरौद, बागबाहरा तहसील के ग्राम दारगांव एवं बसना तहसील के ग्राम पलसापाली को कोविड-19 के पाॅजिटीव रिपोर्ट आने पर कन्टेनमेंट जोन घेाषित किया गया था। किन्तु पिछलें 14 दिनों से इन क्षेत्रों में कोई भी कोविड-19 का पाॅजिटीव केस की पुष्टि नहीं होने और पाॅजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले 87 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने आज महासमुंद तहसील के ग्राम नांदगाॅव, पिथौरा तहसील के ग्राम सांकरा एवं लहरौद, बागबाहरा तहसील के ग्राम दारगांव एवं बसना तहसील के ग्राम पलसापाली के कन्टेनमेंट क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook