ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  रघुनाथनगर में सप्ताह के 2 दिवस होगा नायब तहसीलदार कार्यालय का संचालन
बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा प्रशासनिक कसावट व कार्य सुविधा की दृष्टि से जनहित मंे तहसील कार्यालय वाड्रफनगर के राजस्व निरीक्षक मण्डल रघुनाथनगर एवं बलंगी हेतु रघुनाथनगर में सप्ताह में दो दिवस नायब तहसीलदार कार्यालय संचालित करने हेतु आदेशित किया गया है।
 
राजस्व निरीक्षण मंडल बलंगी एवं रघुनाथनगर क्षेत्रान्तर्गत समस्त न्यायालयीन/कार्यालयीन प्रकरणों के त्वरित निराकरण किये जाने की दृष्टि से प्रशासनिक कार्यव्यवस्था के तहत् नायब तहसीलदार, तहसील कार्यालय वाड्रफनगर को राजस्व निरीक्षण मण्डल रघुनाथनगर मुख्यालय में नियमित रूप रहकर सप्ताह में दो दिवस राजस्व न्यायालय दिवस निर्धारित कर कार्य करेंगे। दोनों राजस्व मण्डलों का रघुनाथनगर में मुख्यालय होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को राजस्व से संबंधित कार्यों, नक्शा, खसरा, बी-वन, बंटवारा, नामांतरण आदि कार्य हेतु 35 किलोमीटर दूर वाड्रफनगर नहीं आना पड़ेगा। रघुनाथनगर में ही मुख्यालय होने से उन्हें राजस्व प्रकरणों के निपटारे में सुविधा होगी तथा उनके समय और धन की बचत होगी। राजस्व निरीक्षण मण्डल बलंगी के अंतर्गत हल्का पटवारियों की संख्या कुल 09 है तथा ग्रामों की संख्या 27 है जिनमें लगभग 30 हजार लोग निवासरत हैं। इसी प्रकार राजस्व निरीक्षण मण्डल रघुनाथनगर के अंतर्गत हल्का पटवारियों की संख्या 08 है तथा ग्रामों की संख्या 26 है जिनमें 44 हजार लोग निवासरत हैं। मुख्यालय रघुनाथनगर होने से क्षेत्र के लगभग 75 हजार लोगों को भूमि आदि से संबंधित कार्यों हेतु सहुलियत होगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook