बेमेतरा : मारो नगर पंचायत में वितरण ट्रांसफार्मरों का हुआ नवीनीकरण
तत्काल समस्या निराकरण पर उपभोक्ता हुए हर्षित
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत स्थित नांदघाट वितरण केंद्र के अंतर्गत मारो नगर पंचायत में सभी वितरण ट्रांसफार्मरों का नवीनीकरण कर तकनीकी खराबियों को दुरुस्त किया गया। नवीनीकरण कार्य के अतंर्गत नया डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स और केबल लगाया गया तथा अर्थिंग को सुधारा गया।

विदित हो कि मारो नगर पंचायत के उपभोक्ताओं द्वारा मारो सबस्टेशन पहुंचकर अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया था, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर कार्यपालन अभियंता के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी वितरण ट्रांसफार्मरों का नवीनीकरण कराया गया। मारो नगर पंचायत के उपभोक्ताओं द्वारा कार्यपालन अभियंता को विभाग की सजगता एवं तत्काल कार्यवाही के लिए आभार प्रकट करते हुए तत्काल निराकरण करने पर हर्ष व्यक्त किया गया। कार्यपालक निदेशक ने कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करना विभाग की पहली प्राथमिकता रही है। उपभोक्ताओं की सेवा के लिए विभाग हमेशा सजग एवं तत्पर है। उनहोंने 15 दिन के भीतर ही नवीनीकरण कार्य पूर्ण करने पर बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता एवं उनकी टीम की सराहना की है।
Leave A Comment