ब्रेकिंग न्यूज़

 कलेक्टर ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा का सामूहिक भ्रमण
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के द्वारा बीते दिनों कृषि विज्ञान केन्द्र तथा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र ढोलिया, बेमेतरा का सामूहिक रूप से भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा विभिन्न रबी फसलों, क्राप कैफेटेरिया, फलदार मातृ रोपणी, रबी अरहर, ड्रेगन फ्रूट का अवलोकन किया गया। उन्होने प्रयोगशाला, कार्यालय व कृषि विज्ञान प्रक्षेत्र एवं विभिन्न इकाईयों का भी अवलोकन करते हुए ट्राईकोडर्मा द्वारा फसल अवशेषों का प्रबंधन वेस्ट डी-कम्पोजर द्वारा कचरा प्रबंधन की काफी सराहना की एवं भू-जल रिचार्ज मृदा संरंक्षण एवं पौध रोपण इकाईयों के लिए महात्मा गांधी नरेगा  से प्रोजेक्ट जमा करने को कहा। 

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र मंे उनके द्वारा बाॅटल पाम का पौध रोपण किया गया। उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों की बहुत प्रशंसा करने के साथ ही मशरूम यूनिट, ट्राईकोडर्मा यूनिट,की भी सरहाना किया तथा स्व-सहायता समूहों को मशरूम एवं ट्राईकोडर्मा उत्पादन करने के लिए प्रेरित करने को कहा इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा उपसंचालक कृषि, बेमेतरा उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook