ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  कृषि वैज्ञानिकों ने पाट क्षेत्रों में लगाये गये आलू की खेती का किया निरीक्षण
बलरामपुर : कृषि विज्ञान केन्द्र बलरामपुर के वैज्ञानिक डाॅ. मनीष चैरसिया, कीट वैज्ञानिक श्री अनिल कुमार सोनपाकर, श्री पी.आर. पैकरा एवं वरिष्ट उद्यान विकास अधिकारी श्री बी0आर0 भगत के द्वारा विकासखण्ड कुसमी के पाट क्षेत्र के ग्राम चरहटकला एवं चन्दाडाड़ी में किसानों द्वारा लगाए गये आलू की खेती का निरीक्षण
 
किया गया। निरीक्षण में कृषि वैज्ञानिकों ने देखा कि आलू के जड़ (कन्दभाग) में सफेद ग्रब (कीट) द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कीट के प्रकोप को देखते हुए कृषकों को कार्बोफ्यूराॅन 3जी 2.5-3.0 किलो प्रति हेक्टेयर के दर से आलू में मिट्टी चढ़ाते समय या फिप्रोनील 0.6 जी.आर. 10 किलो प्रति हेक्टेयर के दर से या कार्टप हाईड्रोक्लोराइड 10 किलो प्रति हेक्टेयर के दर से खेतों में प्रयोग करने की सलाह दी। वैज्ञानिकों ने वयस्क कीट के नियंत्रण हेतु खेतों के आस-पास की झाड़ियों में रसायनिक कीटनाशक क्लारपाइरीफाॅस 20 ई.सी. का 25-30 मि.ली. प्रति टंकी घोल बनाकर छिड़काव करने एवं गर्मी के दिनों में खेतों की गहरी जुताई करने को कहा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook