ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  गौठान ग्राम लोहारडीह में कुक्कुट इकाई वितरण
महासमुंद : पशु औषधालय लोहारडीह में 20 फरवरी 2020 को पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड महासमुंद के गौठान ग्राम लोहारडीह, बनसिवनी एवं सोरिद के हितग्राहियों को 16 बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। विभागीय व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत 09 अनुसूचित जनजाति, 01 अनुसूचित जाति एवं 06 अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण कर उन्हे लाभान्वित किया गया है। प्रत्येक हितग्राही को बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 45 नग रंगीन चूजे एवं 16 किलोग्राम कुक्कुट खाद्यान्न वितरित किया गया। विभागीय व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट ईकाई की लागत राशि प्रति ईकाई तीन हजार रूपए है। जिसमें अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिषत शासकीय अनुदान एवं 10 प्रतिषत हितग्राही अंशदान रहता है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान एवं 25 प्रतिशत हितग्राही अंशदान रहता है।
 
लाभान्वित हितग्राही अनुसूचित जनजाति वर्ग से श्री किशन ध्रुव, जितेन्द्र ध्रुव, नीलम ध्रुव, मन्नू खैरवार, हरिलाल, दिलेश्वर, तुलसीराम, चुन्नीलाल, सुरेसिंग एवं अनुसूचित जाति वर्ग से मोहित बंजारे है। इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग से लाभान्वित हितग्राही श्री नेतराम केवट, जगदीश यादव, जगमोहन यादव, हितेश चंद्राकर, संतकुमार निर्मलकर एवं श्री मोहन चंद्राकर शामिल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook