ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : नव-किरण एकेडमी द्वारा पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए कक्षाएं प्रारंभ

 इच्छुक अभ्यर्थी 25 फरवरी तक प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है


महासमुंद, : जिला खनिज न्यास मद से जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में संचालित निःशुल्क कोचिंग नव-किरण अकादमी द्वारा पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की कक्षाएं 17 फरवरी 2020 से प्रारंभ कर दी गई हैं। पीएससी प्रारंभिक परीक्षा की कक्षाएं प्रातः 7ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक एवं शाम 04ः00 बजे से शाम 07ः00 बजे तक तथा पीएससी मुख्य परीक्षा की कक्षाएं प्रातः 07ः00 बजे से प्रातः 10ः00 बजे तक संचालित है। बताया गया कि पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 221 एवं पीएससी मुख्य परीक्षा के लिए 48 अभ्यर्थियों का पंजीयन हो चुका है। इनमें से आज की कक्षा में पीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 165 एवं पीएससी मुख्य परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 42 अभ्यर्थी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 01 नवम्बर 2019 से संचालित पीएससी प्रांरभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में 291 अभ्यर्थियों ने अध्ययन करना प्रारंभ किया था, जिसमें से 192 अभ्यर्थी 09 फरवरी 2020 को छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल हुए। प्रारंभिक परीक्षा के लिए संचालित कक्षा में अंशकालीन विषय विशेषज्ञों के अलावा सिविल सेवा में चयनित प्रशासनिक अधिकारियों में भागवत जायसवाल एसडीएम बागबाहरा, सुश्री पूजा बंसल डिप्टी कलेक्टर सहित जिला के अधिकारियों द्वारा भी समय समय पर विशेष मार्गदर्शन अध्ययनरत अभ्यर्थियों को दिया जाता है। वर्तमान में पीएससी प्रारंभिक की 3 घंटे की कक्षा में छत्तीसगढ़, गणित दो विषय का अध्यापन हो रहा है। नवकिरण अकादमी द्वारा संचालित 17 फरवरी के बैच में पीएससी प्रारंभिक एवं मुख्य में अध्यापन के इच्छुक अभ्यर्थी महासमुन्द ब्लॉक में कार्यालय नवकिरण अकादमी जिला ग्रंथालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर महासमुन्द से एवं बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली में विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय से फॉर्म 25 फरवरी तक प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook