महासमुंद : जिले के 14 हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
महासमुंद : नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर जिले के 14 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि संबंधित हितग्राहियों को आर.टी.जी.एस के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा। इनमें ग्राम अछोला के श्री दिलीप कुमार घृतलहरे, नगर पंचायत तुमगांव की श्रीमती शांति बाई बांधे, ग्राम बरोंडाबाजार के श्री सचिन कुमार गायकवाड़ एवं श्री शैलेन्द्र कुमार गायकवाड़, ग्राम भोरिंग की सीमा चतुर्वेदानी एवं श्रीमती दिपिका टण्डन, ग्राम मुनगाडीह की निशा बंजारे, रीना बंजारे एवं दिनिका बंजारे, ग्राम बुंदेलाभाठा की विनीता सिदार, ग्राम गौरिया के श्री अशोक प्रधान, ग्राम मोहदा के श्री लीलेन्द्र साहू, ग्राम मानपाली के श्री प्रकाश साहू, ग्राम पिटियाझर के श्रीमती रोशनी बंजारे को राशि स्वीकृत की गई है। संबंधितों को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए उन्हें मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज तथा संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा कराना होगा।
Leave A Comment