गोधन न्याय योजनांतर्गत सीईओ ने किया ग्रामों का निरीक्षण
बेमेतरा : -जिले में कुल 191 ग्राम पंचायत में गौठान निर्माण किया जा रहा है। जिमें प्रथम चरण के 66 गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी किया जा रहा है। वर्तमान में कुल 908 पंजीकृत किसानों से 1235 क्विंटल गोबर खरीदी किया जा चुका हैं।
योजनांतर्गत आज गुरुवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव द्वारा साजा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत महीदही, बेलतरा एवं ठेलका में सेवा सहकारी समिति के साथ गोबर खरीदी के संबंध में निरीक्षण किया गया। जिसमें गोबर खरीदी, विक्रय, सेवा सहकारी केन्द्रीय बैंक में खाता खोलने एवं खातों के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया आदि के संबंध में निर्देश दिये गये।
Leave A Comment