ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : जिले को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की जायेगी अभिनव पहल

अब 6 माह से 3 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को भी दिया जायेगा पौष्टिक गर्म भोजन

कोरिया : छत्तीसगढ़ को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त बनाने हेतु 02 अक्टूबर 2019 से प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत् जिले के चिन्हांकित कुपेाषित बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार के रूप में अंडा एवं सोयाबादामपट्टी व एनीमिक महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जा रहा है। योजना के बेहतर क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप  4353 बच्चे कुपोषण मुक्त हो चुके हैं वहीं 3642 महिलाओं के भ्इ में परिवर्तन आया है।

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन एवं सकारात्मक परिणाम को देखते हुए, अब जिले के 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों को पौष्टिक गर्म भोजन का वितरण किया जाएगा। जिस हेतु जिले के 06 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के 5060 बच्चों को लक्षित किया गया है। इस योजना का शुभारंभ दिनाॅक 21.02.2020 को मनेन्द्रगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम लाई में आयोजित अमृतधारा महोत्सव के दौरान माननीय मुख्य अतिथि एवं सम्माननीय अतिथिगणों की उपस्थिति में की किया जावेगा। जिसके तहत् 06 माह से 18 माह के बच्चों को चावल, दाल, सोयाबड़ी, भाजी की खिचड़ी एवं 18 माह से 03 वर्ष के बच्चों को  रोटी, चावल, मूंगदाल, सोयाबड़ी, हरी भाजी उपलब्ध कराया जावेगा। कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन का वितरण आॅगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा। जिस हेतु प्रति हितग्राही 8.35 रू. का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार जिले के सभी कुपेाषित बच्चों को चिन्हांकित करते हुए उनके पोषण स्तर की सतत् निगरानी एवं अनुश्रवण किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook