ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन कल

6 माह से 3 वर्श के कुपोशित बच्चों को पौश्टिक गर्म भोजन देने का होगा षुभारंभ

कोरिया  : सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में कल 21 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से कोरिया जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल अमृतधारा में अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 11.30 बजे पारम्परिक खेल का आयोजन होगा। तत्पष्चात दोपहर 12.30 बजे छत्तीसगढ़ी व्यंज्जन प्रतियोगिता, दोपहर 1.30 बजे लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, दोपहर 2 बजे षुभारंभ एवं मुख्य अतिथि का उद्बोधन, षाम 4 बजे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां, षाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रात्रि 7.30 बजे अमृतधारा महोत्सव का समापन होगा।

अमृतधारा महोत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के 6 माह से 3 वर्श के कुपोशित बच्चों को पौश्टिक गर्म भोजन देने का षुभारंभ किया जायेगा। कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के मार्गदर्षन एवं मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस महोत्सव में बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह आयाम, नगर पालिका परिशद मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के अध्यक्ष डाॅ. विनय षंकर सिंह अति विषिश्ट अतिथि के रूप में षामिल होंगे।

वहीं नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, नगर पालिका परिशद षिवपुर-चरचा के अध्यक्ष श्री अजीत लकड़ा, नगर पंचायत झगराखांड के अध्यक्ष श्री रजनीष पाण्डेय, नगर पंचायत नई लेदरी की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, जनपद पंचायत सोनहत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, जनपद पंचायत खड़गवां की अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे एवं जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा विषिश्ट अतिथि के रूप में षामिल होंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook